मैडॉक की फिल्में सिर्फ डरावनी या मजेदार नहीं होतीं, बल्कि इनमें महिला किरदारों की ताकत और भावनाओं को खूबसूरती से दिखाया जाता है। अब इस चेन को आगे बढ़ाते हुए मैडॉक ने अपनी अगली फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ के लिए नई स्टार अनीत पड्डा को चुना है। सवाल ये है कि क्या अनीत भी उन अभिनेत्रियों की तरह फैंस का दिल जीत पाएंगी, जिन्होंने ‘थामा’, ‘स्त्री’, ‘मुंजा’ और ‘भेड़िया’ में अपनी छाप छोड़ी है।

2 of 6
फिल्म ‘थामा’
– फोटो : इंस्टाग्राम@viralbhayani
रश्मिका मंदाना – ‘थामा’
हाल ही में इस दिवाली 21 अक्तूबर को रिलीज हुई ‘थामा’ मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इसमें आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। रश्मिका ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जो वैम्पायर की दुनिया में फंसकर भी अपनी हिम्मत नहीं हारती। फिल्म की कहानी 323 ईसा पूर्व से शुरू होती है।

3 of 6
स्त्री 3
– फोटो : इंस्टाग्राम@rajkummar_rao
श्रद्धा कपूर – ‘स्त्री’
2018 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ ने मैडॉक यूनिवर्स की नींव रखी। राजकुमार राव के साथ श्रद्धा कपूर ने एक रहस्यमयी और मजबूत लड़की का रोल निभाया, जो ‘स्त्री’ की कहानी को जोड़ती है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाए और सीक्वल ‘स्त्री 2’ (2024) ने तो 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिकॉर्ड तोड़ा। श्रद्धा MHCU की पहली बड़ी स्टार बनीं।

4 of 6
भेड़िया
– फोटो : इंस्टाग्राम@kritisanon
कृति सेनन – ‘भेड़िया’
2022 की ‘भेड़िया’ में वरुण धवन के साथ कृति सेनन ने एक ऐसी लड़की का किरदार किया, जो खुद एक भेडि़या होती है। फिल्म में कृति और वरुण की केमिस्ट्री और कॉमेडी टाइमिंग ने उन्हें फैंस का फेवरेट बना दिया। ये फिल्म ‘स्त्री’ से जुड़ी थी।

5 of 6
‘मुंजा’
– फोटो : इंस्टाग्राम @disneyplushotstar
मुंजा- शरवरी वाघ
मुंजा यह आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित और अभय वर्मा, शारवरी वाघ, सत्यराज और मोना सिंह अभिनीत फिल्म है। यह एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है। मैडॉक फिल्म्स के तहत अमर कौशिक और दिनेश विजान द्वारा निर्मित, यह मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में भारतीय लोककथाओं और पौराणिक कथाओं को दिखाया गया है। अब जल्द ही ‘महा मुंजा’ भी आएगी।


