सोशल मीडिया पर कुछ यूजर का ध्यान शाे ‘पिच टू गेट रिच’ में मलाइका अरोड़ा और करण जौहर की कही बात पर गया। यह बात राजनेता शशि थरूर ने कनेक्ट है। शशि थरूर ने भी खुद पर हुईं टिप्पणी को लेकर जवाब दिया है। उन्होंने करण और मलाइका को एक जरूरी सलाह दी है।
एक प्रतियोगी को शशि थरूर जैसा बताया
रियलिटी शो ‘पिच टू गेट रिच’ के हालिया एपिसोड में एक प्रतियोगी ने जजों को हैरान कर दिया। दरअसल, उनकी शक्ल कांग्रेस सांसद शशि थरूर से मिलती-जुलती लगी। करण जौहर ने प्रतियोगी से पूछा, ‘क्या कभी किसी ने आपको बताया है कि आप शशि थरूर जैसे दिखते और बोलते हो?’ इस बात पर प्रतियोगी हंसने लगे। आगे मलाइका ने भी इस बात पर हामी भरी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और शशि थरूर तक पहुंच गया।
शशि थरूर ने करण को दिया जवाब
वायरल वीडियो पर शशि थरूर ने जवाब दिया है। वह लिखते हैं, ‘मैं करण जौहर और मलाइका अरोड़ा से कहना चाहूंगा कि आपको लोगों को मुझसे मिले हुए बहुत समय हो गया है।’ साथ ही वह शो का वायरल वीडियो भी शेयर करते हैं।’
Must say to Karan Johar and Malaika Arora that’s it’s clearly been too long since they’ve met me!! https://t.co/wfkIYxNwqj
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 29, 2025


