संदीप रेड्डी वांगा और प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म ‘स्पिरिट’ की साउंड स्टोरी साझा की है। इसमें कहानी को लेकर बड़ा हिंट मिला है। प्रभास की आवाज इस साउंड स्टोरी में सुनाई देती है, उनका किरदार अपनी एक बुरी आदत का जिक्र करता है। साउंड स्टोरी में जो बातचीत हो रही है, उससे प्रभास के किरदार और कहानी को लेकर काफी कुछ पता चल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: आंखों में क्रोध की ज्वाला और खतरनाक अंदाज, जन्मदिन पर प्रभास की आगामी फिल्म ‘फौजी’ का पोस्टर जारी
आईपीएस ऑफिसर के रोल में दिखेंगे प्रभास
साउंउ स्टोरी में प्रकाश राज की आवाज सुनाई देती है तो एक पुलिस ऑफिसर हैं, उनकी रिमांड में एक आईपीएस ऑफिसर आता है, जो कि प्रभास है, वह थोड़ा सनकी किस्म का है। प्रकाश राज का किरदार सख्त मिजाज लगता है। इसी साउंड स्टोरी के आखिरी में प्रभास का किरदार कहता है, ‘सर, मेरी बचपन से एक बुरी आदत है।’ इसके बाद साउंड स्टोरी खत्म हो जाती है।
फिल्म में नजर आएंगे ये एक्टर्स
प्रभास के अलावा इस फिल्म में प्रकाश राज, तृप्ति डिमरी और विवेक ओबेरॉय जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म में विवेक ओबेरॉय विलेन के रोल में नजर आएंगे। साउंड स्टोरी के साथ इन एक्टर्स के नाम भी लिखे हुए दिखे। फिल्म को ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है। यूजर्स ने भी इस फिल्म की साउंउ स्टोरी को पसंद किया है। फिल्म ‘स्पिरिट’ अगले साल रिलीज हो सकती है।


