जुबीन गर्ग की मौत की जांच के सिलसिले में दो असम पुलिस के अधिकारी सिंगापुर गए थे। वे अब वापस लौट आए हैं। पीटीआई की खबर के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘टीम आज गुवाहाटी लौट आई। उन्होंने मामले से जुड़े सभी स्थानों का दौरा किया और कई लोगों से मुलाकात भी की।’
ये खबर भी पढ़ें: जुबीन गर्ग मौत मामला: कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने SIT पर उठाए सवाल, कहा- हिमंता से जुड़े लोगों की हो रही मदद
शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए साझा होगी जानकारी
सीआईडी के विशेष पुलिस महानिदेशक मुन्ना प्रसाद गुप्ता और तिताबोर के सह-जिला पुलिस अधीक्षक तरुण गोयल सोमवार को सिंगापुर गए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ने बताया कि जांच टीम ने जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े सभी स्थानों का दौर किया, कई लोगों से मुलाकात की। हालांकि अधिकारी ने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। साथ ही कहा कि विशेष पुलिस महानिदेशक मुन्ना प्रसाद गुप्ता शुक्रवार को सिंगापुर में हुई जांच के बारे में जानकारी देने के लिए एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।
पुलिस ने किया सिंगापुर में घटनास्थल का दौरा
असम पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के अंतर्गत एक विशेष जांच दल (एसआईटी) वर्तमान में जुबीन गर्ग की मौत के मामले की जांच कर रहा है। सिंगर के मौत के मामले में राज्य भर में 60 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। विशेष पुलिस महानिदेशक मुन्ना प्रसाद गुप्ता एसआईटी का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि गोयल नौ सदस्यीय समूह के सदस्य हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एसआईटी के दो सदस्यों ने सिंगापुर में घटनास्थल का दौरा किया जहां गर्ग ने अंतिम सांस ली थी। अधिकारी ने कहा, ‘असम पुलिस टीम ने सिंगापुर में अपने समकक्षों से भी मुलाकात की और मामले पर चर्चा की।
कैसे हुई थी जुबीन गर्ग की मौत
सिंगर जुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग दुर्घटना में हुआ। सिंगर जुबीन, पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के लिए सिंगापुर में थे। जुबीन गर्ग की मौत से उनके फैंस काफी दुखी हुए। सिंगर की मौत को लेकर आगे चलकर असम सरकार ने निष्पक्ष जांच का वादा किया। स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम भी बनी। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी गया है। जुबीन गर्ग की माैत के मामले में हर दिन नए खुलासे भी हो रहे हैं। सिंगापुर से जांच पूरी करके वापस लौटी असम पुलिस की टीम कल यानी शुक्रवार को नई जानकारी साझा करेगी।


