आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना इन दिनों ‘थामा’ फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। हॉरर-कॉमेडी जॉनर की यह फिल्म आज यानी सोमवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म के लीड एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों डिनर डेट पर है। लेकिन इनकी डिनर डेट में एक खास चीज ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
वैंपायर ने खाए गोलगप्पे
एक वायरल वीडियो में आयुष्मान और रश्मिका नजर आ रहे हैं। आयुष्मान वैंपायर के गेटअप में दिख रहे हैं। फिल्म ‘थामा’ में वह एक वैंपायर ही बने है। लोककथा के हिसाब से वैंपायर खून पीता है। लेकिन ‘थामा’ का यह वैंपायर रात 12 बजे गोलगप्पे खाता नजर आया। साथ ही डिनर डेट पर रश्मिका यानी फिल्म ‘थामा’ की हीरोइन भी नजर आईं। जिसे गोलगप्पे खाकर मिर्ची लग गई।
ये खबर भी पढ़ें: मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में ‘सैयारा’ फेम अनीत पड्डा की एंट्री, इस फिल्म में अदा करेंगी लीड रोल
बॉक्स ऑफिस क्या रहा ‘थामा’ का हाल
फिल्म ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग डे कलेक्शन किया है। सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘थामा’ पहले दिन 14.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना के अलावा परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और फैसल मलिक भी नजर आए। मलाइका अरोड़ा का डांस नंबर भी फिल्म में नजर आया है। फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने निर्देशित किया है। यह मैडॉक प्रोडक्शन के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की नई फिल्म है।


