Homeव्यवसायThamma Movie Day 1 Box Office Collection Report: S Ayushmann Khurrana And...

Thamma Movie Day 1 Box Office Collection Report: S Ayushmann Khurrana And Rashmika Mandanna Film Earning – Entertainment News: Amar Ujala



आयुष्मान खुराना और रश्मिका अंदाना अभिनीत फिल्म ‘थामा’ दिवाली पर सिनेमाघरों में सज गई है। यह दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। इस यूनिवर्स की ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्में दर्शकों के बीच लोकप्रिय रही हैं, ऐसे में इस फिल्म को लेकर भी उत्साह बना हुआ है।

Movie Thamma Review: डर, रोमांस और कॉमेडी की उलझी हुई कहानी, जो आधे रास्ते में ही दम तोड़ देती है




Trending Videos

Thamma Movie Day 1 Box Office Collection Report: s Ayushmann Khurrana and Rashmika Mandanna film Earning

आयुष्मान खुराना
– फोटो : अमर उजाला


‘थामा’ की शुरुआती कमाई

फिल्म ‘थामा’ के ओपनिंग डे कलेक्शन पर लोगों की निगाहें ठहरी हैं। दर्शक जानना चाहते हैं कि दिवाली के त्योहार पर रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया या नहीं?  फिलहाल सैकनिल्क के शुरुआतीं आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 20.9 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। हालांकि, यह शुरुआती रुझान है। अंतिम परिणाम आने तक इनमें इजाफा होगा। फिलहाल के आंकड़ों के हिसाब से ‘थामा’ आयुष्मान के करियर की बेस्ट ओपनर बन चुकी है। 

 


Thamma Movie Day 1 Box Office Collection Report: s Ayushmann Khurrana and Rashmika Mandanna film Earning

आयुष्मान खुराना
– फोटो : अमर उजाला


बजट के मुताबिक कैसी है शुरुआत

इस फिल्म को करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। ऐसे में ओपनिंग डे पर इस फिल्म को 15 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग लेने की जरूरत थी, इससे ज्यादा कलेक्शन यह कर चुकी है। फिल्म अपने बजट का दस फीसदी कमाती है तो यह औसत कलेक्शन माना जाता है। लेकिन 20 प्रतिशत कलेक्शन अच्छी शुरुआत है। 

‘थामा’ बनीं मैडॉक की दूसरी बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म 

फिल्म ‘थामा’ ने ओपनिंग डे पर 20.9 करोड़ रुपये की कमाई की है। मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन में यह दूसरे नंबर पर आ चुकी है। पहले नंबर पर फिल्म ‘स्त्री 2’ है। जबकि तीसरे नंबर पर ‘भेड़िया’, चौथे नंबर पर ‘स्त्री’ है। पांचवें नंबर पर ‘मुंजया’ है। 

मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन 

 

फिल्म           पहले दिन का कलेक्शन
स्त्री 2         

55.40 करोड़ रुपये 

थामा                      20.9 करोड़ रुपये

भेड़िया  

7.48 करोड़ रुपये
स्त्री        

6.82 करोड़ रुपये 

मुंजया         4.21 करोड़ रुपये


Thamma Movie Day 1 Box Office Collection Report: s Ayushmann Khurrana and Rashmika Mandanna film Earning

थामा
– फोटो : इंस्टाग्राम-@maddockfilms


फिल्म के सितारे

फिल्म ‘थामा’ के निर्देशन की कमान आदित्य सरपोतदार ने संभाली है। इसे दिनेश विजन और अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है। निरेन भट्ट , अरुण फुलारा और सुरेश मैथ्यू लिखित इस फिल्म में आयुष्मान और रश्मिका के अलावा परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिकाओं में हैं।


Thamma Movie Day 1 Box Office Collection Report: s Ayushmann Khurrana and Rashmika Mandanna film Earning

थामा टीजर
– फोटो : वीडियो ग्रैब


फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी दिल्ली के पत्रकार आलोक (आयुष्मान खुराना) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दोस्तों के साथ ट्रैकिंग पर जाता है। ट्रैकिंग के दौरान अचानक भालू हमला करता है और तड़ाका (रश्मिका मंदाना) उसकी जान बचाती है। इसके बाद वह वैम्पायरों की दुनिया में फंस जाता है। फिल्म को क्रिटिक्स से खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है। कहानी के स्तर पर फिल्म खराब बताई जा रही है।




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments