कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के जरिए सुमोना चक्रवर्ती काफी पाॅपुलर हुईं। मंगलवार को एक्ट्रेस को दुर्गा पूजा उत्सव में देखा गया। सुमाेना एक दुर्गा पूजा पांडाल में धुनुची डांस करती दिखीं। वह अच्छे से डांस कर रही थीं कि अचानक एक हादसा उनके साथ हो गया। इस हादसे से वह बाल-बाल बच गईं। देखें, सुमोना का वायरल वीडियो।
आग लगी धुनुची नहीं संभाल पाईं सुमोना
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सुमोना के हाथ में एक धुनुची (एक मिट्टी का पात्र, जिसमें खास पूजा सामग्री से आंच दी जाती है) है, जिसे वह संभाल नहीं पाती हैं। धुनुची में जो पूजा सामग्री है, उसमें हल्की आग या आंच लगी है। धुनुची को जैसे ही सुमोना घुमाती है, उसमें रखा सामान गिर जाता है। यह सामग्री सुमोना पर भी गिर सकती थी, लेकिन वह बाल-बाल बची गईं। अचानक एक व्यक्ति सुमोना की मदद करता है और दूसरी धुनुची देता है।
View this post on Instagram
A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)