Homeव्यवसायRakhi Sawant Takes A Dig At Bigg Boss 19 Contestant Tanya Mittal...

Rakhi Sawant Takes A Dig At Bigg Boss 19 Contestant Tanya Mittal – Amar Ujala Hindi News Live


हाल ही में दुबई से मुंबई लौटीं राखी सावंत को रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर देख गया। पैपराजी और मीडिया से बात करते हुए वह ‘बिग बॉस 19’ की प्रतियोगी तान्या मित्तल को लेकर काफी कुछ कहती दिखीं। तान्या पर जमकर राखी सावंत ने तंज कसा है। 

राखी सावंत बोलीं- तुम से ज्यादा खूबसूरत मेरी साड़ी है 

राखी सावंत ने तान्या मित्तल को लेकर कहा, ‘फेंकना बंद करो। मैं तुमसे बड़ी फेंकू हूं। तुम से ज्यादा खूबसूरत तो मेरी साड़ी है। तुम्हारी ज्वेलरी नकली हैं लेकिन मेरे डायमंड असली हैं। तुम बकलावा खाने दुबई में आती हो, मैं तो बकलावा (एक तरह की मिठाई) में तैरती हूं। बुर्ज खलीफा बिल्डिंग में मेरे पांच-छह फ्लैट हैं। फ्लैट इतने बड़े हैं कि मुझे एक जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए बाइक में जाना पड़ता है।’ 

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)



ये खबर भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस’ के घर में सिर्फ ग्लैमर नहीं होता, यहां चलता है कंट्रोल सिस्टम; लगती है काफी मेहनत

अपनी अमीरी को लेकर क्या थे तान्या मित्तल के दावे  


‘बिग बॉस 19’ में तान्या मित्तल ने बताया है कि उनकी कई कंपनियां हैं। वह काॅफी पीने के लिए ग्वालियर से आगरा जाता हैं। साथ ही हर महीने उनके लिए बिस्किट लंदन से आता है। जब भी तान्या शो में ऐसी बातें करती हैं तो बाकी प्रतियोगी उस पर यकीन नहीं करते हैं। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स का मानना है कि तान्या अमीर होने का दिखावा कर रही हैं। जो बातें वह अपने बारे में बता रही हैं, उसमें से अधिकतर फेक हैं। 


‘बिग बाॅस 19’ की बात करें तो इस शो में इस बार टीवी एक्टर गौरव खन्ना, टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर, फिल्म एक्टर जीशान कादरी, सिंगर अमान मलिक के अलावा कई प्रतियोगी शामिल हैं। सलमान खान शो को वीकएंड पर आकर होस्ट करते हैं। प्रतियोगियों की जमकर क्लास भी लेते हैं। 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments