Homeव्यवसायSaif Ali Khan Speaks Out Again About Stabbing Attack On Him -...

Saif Ali Khan Speaks Out Again About Stabbing Attack On Him – Amar Ujala Hindi News Live


इसी साल 16 जनवरी को सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से एक हमलावर ने हमला किया। बाद में वह व्यक्ति गिरफ्तार भी हुआ। मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार हमलावर सैफ अली खान के बेटे तैमूर के कमरे में घुस गया था, अपने बेटे को उससे बचाने के लिए वह आगे आए, इस बीच हमलावर ने सैफ अली खान पर हमला कर दिया। बाद में परिवार के लोग सैफ अली खान को हॉस्पिटल लेकर गए, वह कुछ दिन के ट्रीटमेंट के बाद ठीक होकर घर वापस आ गए थे। हाल ही में सैफ ने खुद पर हुए हमले को लेकर फिर बात की है। 

सैफ अली खान बोले- ऐसा लग रहा है कि हम कितने लकी हैं

हाल ही में एस्क्वायर इंडिया (Esquire India) मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया कि जब हमलावर घर में घुसा और उन हमला किया तो रीढ़ की हड्डी पर गहरी चोट लगी। वह कहते हैं, ‘ ‘अब ऐसा लग रहा है जैसे हम कितने लकी हैं क्योंकि यह बहुत करीबी मामला था। बिना किसी चोट के बच निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं है।’  

ये खबर भी पढ़ें: Haiwaan: जारी है अक्षय कुमार और सैफ अली खान की ‘हैवान’ की शूटिंग, सामने आईं बीटीएस तस्वीरें 

सैफ को लगा कि समय ठहर गया है 


सैफ अली खान ने घायल होने के बावजूद हमलावर का मुकाबला किया। उस पल सैफ को लगा कि जैसे वक्त धीरे चल रहा है। वह उस घटना को याद करते हैं, ‘यह एड्रेनालाईन (एक हार्मोन जो तनाव और खतरे की स्थिति में बनता है, इससे हमारे भीतर ज्यादा एनर्जी बनती है) का असर हो सकता है, लेकिन मुझे याद है कि मैंने सोचा था कि जिंदगी कितनी अच्छी है। मैं कितना लकी हूं, सिर्फ दौलत के मामले नहीं, बल्कि मेरे पास इससे ज्यादा कुछ है। बहुत से करीबी लोग हैं, जिनके साथ मैं विनचेस्टर जैसी जगह पर एंज्वॉय करता हूं। पत्नी और बच्चों के साथ ट्रैवल करता हूं।’ 

अक्षय के साथ नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त सैफ अली खान 

ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘ज्वेल थीफ द हाइस्ट बिगिन’ के बाद अब सैफ अली खान अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म का नाम ‘हैवान’ है। 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments