Homeव्यवसायBobby Deol Talk About His Alcohol Addiction Due To Career Failure -...

Bobby Deol Talk About His Alcohol Addiction Due To Career Failure – Amar Ujala Hindi News Live


इन दिनों ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ सीरीज को लेकर बॉबी देओल चर्चा में हैं। अभिनेता का करियर भी अच्छा चल रहा है। लेकिन एक वक्त था, जब उनका करियर खत्म होने के कगार पर पहुंच गया, तब वह अल्कोहल एडिक्शन के शिकार हुए। शराब की लत ने उनकी और परिवार की जिंदगी खराब कर दी थी। इस बारे में बॉबी देओल ने खुलकर बात की है।

करियर में असफलता के कारण शराब पीने लगे बॉबी 

बॉबी ने हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट पर अपनी शराब की लत के बारे में बात की। वह कहते हैं,  ‘मैंने बहुत पीना शुरू कर दिया, बिना यह समझे कि शराब मेरे साथ क्या कर रही है। मैं दुनिया को मेरी क्षमता को न पहचानने का दोष देता रहा। मुझे दूसरे एक्टर्स से जलन होती थी, लेकिन यह नहीं सोचता था कि वे सफल क्यों हो रहे हैं। लोग उन्हें इसलिए पसंद कर रहे थे क्योंकि वे कड़ी मेहनत कर रहे थे। सलमान खान और शाहरुख खान अपने कॉन्फिडेंस और कड़ी मेहनत की वजह से ही आज टॉप पर हैं।’  

वह पॉडकास्ट में कहते हैं, ‘आप यह मानने लगते हैं कि आप बेकार हैं, यह बात आपको निराश कर देती है। क्योंकि मैं बहुत भावुक हूं, शराब ने मुझे और कमजोर कर दिया। उस समय शराब ही मेरा एकमात्र सहारा थी।’  

एडिक्शन से कैसे बाहर निकले बॉबी देओल

बॉबी देओल ने बताया कि शराब की लत के कारण उनके परिवार को काफी कुछ झेलना पड़ा। वह पॉडकास्ट में कहते हैं, ‘‘मैं रोज पीता था, लेकिन जब भी पीता था, तो मेरा परिवार मुझसे डर जाता था। मैं घर पर ही रहता था और एक दिन मैंने अपने बेटे को अपनी पत्नी से कहते सुना, ‘मां आप रोज काम पर जाती हो, लेकिन पापा घर पर ही रहते हैं।’ इस बात ने सब कुछ बदल दिया। मैं इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। सोचने लगा कि मैं कैसा पिता बन रहा था?’ 

ये खबर भी पढ़ें: They Call Him OG Movie Review: पवन कल्याण का अलग अंदाज, इमरान हाशमी का काम बढ़िया; बोरिंग है सेकंड हाफ 

एक साल पहले छोड़ दी शराब 


बॉबी देओल बताते हैं कि उन्हें एक साल से शराब को हाथ नहीं लगाया है। वह कहते हैं, ‘शराब आपके दिमाग को खराब कर देती है। आपको पता ही नहीं चलता कि आप क्या कह रहे हैं। यह सिर्फ गुस्सा है। लोग सोचते हैं कि शराब लोगों से सच बुलवाती है, लेकिन यह सच नहीं है, यह आपके अंदर का दर्द है जो बाहर आ रहा है। लेकिन आपके सबसे करीबी लोग इसका खामियाजा भुगतते हैं, उन्हें इसे सहना पड़ता है। मैंने आखिरकार शराब पीना छोड़ दिया, एक साल से ज्यादा हो गया है।’ 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments