Homeव्यवसायZubeen Garg Death Investigation Dgp Says Sit To Reach Final Conclusion Findings...

Zubeen Garg Death Investigation Dgp Says Sit To Reach Final Conclusion Findings Submitted To Court – Amar Ujala Hindi News Live


असम के डीजीपी हरमीत सिंह ने सोमवार को कहा कि सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की जांच कर रही सीआईडी की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) अपने अंतिम निष्कर्ष पर पहुंच जाएगी, तो ये अदालत में पेश किए जाएंगे।

जल्द ही जांच टीम सिंगापुर जाएगी 

पीटीआई से बातचीत में डीजीपी ने कहा कि एक पुलिस टीम पहले ही दिल्ली में है और दो अन्य अधिकारी जल्द ही सिंगापुर जाएंगे। बताते चलें कि सिंगापुर में ही सिंगर जुबीन गर्ग की मौत हुई। असम सरकार ने सिंगर की हुई मौत की जांच के लिए स्पेशल डीजीपी एमपी गुप्ता के नेतृत्व में 10 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है।

डीजीपी आगे कहते हैं, ‘यह एक बहुत ही अहम एसआईटी है, जांच में काफी आगे बढ़ रही है। जल्द ही इस जांच के निष्कर्ष अदालत में पेश किए जाएंगे।’ वह यह भी बताते हैं कि निष्कर्षों की सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की जा सकती, यह कानूनी रूप से गलत होगा। हालांकि, एक पहलू स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के निर्देशों और देश के कानून के अनुसार जांच पारदर्शी होगी और साइंटिफिक तरीके जांच की जाएगी।’  

डीजीपी बोले- एसआईटी को अपना काम करने दीजिए

डीजीपी ने यह भी बताया कि सिंगापुर के साथ पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एमएलएटी देशों के बीच एक समझौता है जो कानून प्रवर्तन उद्देश्यों के लिए सूचना और साक्ष्य के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करता है। भारत ने सिंगापुर के साथ यह समझौता किया है। डीजीपी ने कहा, ‘संबंधित दस्तावेज गृह मंत्रालय से उस देश को भेजे जाएंगे जिससे हम जांच में सिंगापुर के अधिकारियों की मदद ले सकें। हमें कानूनी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए, वरना अदालत में मामला कमजोर पड़ जाएगा। एसआईटी को अपना काम करने दीजिए और सभी को टीम का समर्थन करना चाहिए।’ 

ये खबर भी पढ़ें: Zubeen Garg: ‘ऐसा क्यों हुआ? हमें जवाब दीजिए’, जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा ने उठाए कई सवाल, कहा- सही से जांच हो 

आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है 


डीजीपी ने इस बात की सूचना भी साझा की है कि जुबीन की मौत के मामले में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत और सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस पहले ही जारी किए जा चुके हैं। वह कहते हैं, ‘आरोपियों को राज्य वापस लाया जाएगा और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। यह एक कानूनी प्रक्रिया है। अगर वे जवाब नहीं देते हैं, तो हम अगला कदम उठाएंगे जो और भी कठोर होगा।’ 


जुबीन गर्ग की मौत के सिलसिले में उनके परिवार ने एक एफआईआर की है। साथ ही 60 से अधिक एफआईआर और भी दर्ज की गई हैं। 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments