Homeव्यवसायZeenat Aman Shares An Anecdote When She Could Not Recognise Designer Sabyasachi...

Zeenat Aman Shares An Anecdote When She Could Not Recognise Designer Sabyasachi – Amar Ujala Hindi News Live


73 साल की उम्र में जीनत अमान का फैशन सेंस लाजवाब है। वह इंस्टाग्राम पर अक्सर डिजाइनर ड्रेस पहने क्लासी तस्वीरें शेयर करती हैं। हाल ही में 70-80 के दशक की इस ग्लैरमस एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसके साथ एक पुराना किस्सा भी शेयर किया है। यह किस्सा एक नामी फैशन डिजाइनर से जुड़ा है। 

इस नामी डिजाइनर की प्रेरणा रहीं जीनत अमान 

अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में जीनत अमान लिखती हैं, ‘अपने अपार्टमेंट की छत पर कैजुअल फोटोशूट के लिए मैंने एक रेड टॉप पहना तो एक पुराना किस्सा याद आ गया। उम्मीद है आपको यह किस्सा पसंद आएगा। बात साल 2021 नवंबर महीने की है। एक दोस्त का जन्मदिन था, हमने ताज पैलेस होटल के खूबसूरत लाउंज में जश्न मनाया था। कुछ लोग एक डिजाइनर बुटीक देखने ग्राउंड फ्लोर पर चले गए, जबकि मैं और मेरी दोस्त आराम से काम कर रहे थे। जैसे ही हम लिफ्ट की तरफ मुड़े, हमने देखा कि उसके दरवाजे बंद होने लगे हैं। तभी एक खूबसूरत हाथ बाहर निकला और दरवाजे हमारे लिए आसानी से खुल गए। लिफ्ट में दो जेंटलमैन थे, दोनों ने सुंदर ड्रेस पहनी थी। एक दाढ़ी वाला शख्स था, दूसरा विदेशी लग रहा था। लिफ्ट में अंदर जाते ही मैंने मुस्कुराकर धन्यवाद कहा और उनके हाव-भाव से पता चला कि उन्होंने मुझे पहचान लिया था। दाढ़ी वाला आदमी बोला, ‘मैडम, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं, आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि आपने मुझे बचपन से ही इंस्पायर किया है।’ मैंने उनके तारीफ भरे शब्दों के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने मुझे बताया कि वे एक डिजाइनर हैं। जैसे ही लिफ्ट रुकी, मैंने उनसे पूछा- ‘आपका नाम क्या है?’ वह शख्स बोला, ‘सब्यसाची।’ और मुस्कुराते हुए मेरा हाथ थाम लिया, मैंने भी उन्हें न पहचान पाने के लिए माफी मांगी। इसके बाद मैं और मेरी फ्रेंड अपनी गलती पर खूब हंसे।’  

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)



सब्यसाची का टॉप मैगजीन कवर के लिए पहना 

जीनत अमान आगे पोस्ट में लिखती हैं, ‘मुझे यह बात इसलिए याद आ गई, क्योंकि यह सब्यसाची का टॉप है, जो मैंने आज पहना है। यही टॉप मैंने वोग के कवर पेज के लिए पहना था। मुझे यह टॉप तोहफे में मिला था। मुझे उम्मीद है कि आपको बॉलीवुड और फैशन की दुनिया से जुड़ा यह किस्सा पसंद आया होगा।’   

ये खबर भी पढ़ें: Zeenat Aman: स्कूली दिनों में यह एक्टर था जीनत अमान का क्रश, उसी के साथ दिया पहला ऑनस्क्रीन किस सीन, जानिए

अभी भी एक्टिंग करने में व्यस्त हैं जीनत अमान 

जीनत अमान इन दिनों भी एक्टिंग कर रही हैं। इस साल वह एक वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ में नजर आईं। इससे पहले फिल्म ‘पानीपत’में भी एक अहम किरदार उन्होंने निभाया। साथ ही वह सोशल मीडिया पर तो एक्टिव रहती ही हैं।  





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments