{“_id”:”68f27fa6105ab6bc180a76f2″,”slug”:”zaheer-iqbal-calls-sonakshi-sinha-little-devil-actress-also-reacted-2025-10-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सोनाक्षी सिन्हा को पति जहीर इकबाल ने क्यों कहा शैतान? एक्ट्रेस ने भी पोस्ट पर दिया रिएक्शन”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Fri, 17 Oct 2025 11:11 PM IST
Zaheer Iqbal Social Media Post About Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा के पति और एक्टर जहीर इकबाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट की जिसमें वह एक्ट्रेस को शैतान कह रहे हैं। आखिर इस तरह की बात जहीर इकबाल ने क्यों कही?
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल – फोटो : इंस्टाग्राम@aslisona
विस्तार
जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में जहीर ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘जटाधरा’ का ट्रेलर शेयर किया। इस ट्रेलर के साथ एक कैप्शन भी लिखा है। इसी कैप्शन में वह सोनाक्षी को शैतान कह रहे हैं।
Trending Videos
सोनाक्षी की एक्टिंग को सराहा
जहीर इकबाल अपनी पोस्ट में लिखते हैं, ‘मेरी पत्नी ने अपने टैलेंट से दुनिया को फिर से चौंका दिया है। मैं हमेशा कहता था कि सोनाक्षी में थोड़ा शैतान है। ‘जटाधार’ ने इस बात को ऑफिशियल कर दिया है। फिल्म की पूरी टीम को बधाई।’