Arbaaz Khan and Sshura Khan Age Gap: अभिनेता अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा ने बेटी का स्वागत किया है। अरबाज खान 58 की उम्र में दूसरी बार पिता बने हैं। बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान के बीच उम्र में काफी फासला है। एक बार अरबाज खान ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी।

अरबाज खान-शूरा खान
– फोटो : इंस्टाग्राम


