‘वॉर 2’ का अब तक कलेक्शन
निर्देशक अयान मुखर्जी की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘वॉर 2’ ने पहले दिन 52 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं पहले हफ्ते में ‘वॉर 2’ ने कुल 204.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म ने महज 27 करोड़ रुपये की कमाई की। आज 16वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
‘वॉर 2’ का आज की कमाई
‘वॉर 2’ ने आज तीसरे शुक्रवार को सिर्फ 41 लाख रुपये का कलेक्शन किया। ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 231.66 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
‘कुली’ का अब तक कारोबार
16 अगस्त को रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं फिल्म ने पहले हफ्ते कुल 229.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे हफ्ते फिल्म ने कुल 41.85 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं आज 16वें दिन तीसरे शुक्रवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।