Homeव्यवसायWar 2 Movie Starring Hrithik Roshan Thursday Box Office Collection Day 15...

War 2 Movie Starring Hrithik Roshan Thursday Box Office Collection Day 15 Earning – Entertainment News: Amar Ujala



लगभग 15 दिन पहले ऋतिक रोशन और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ रिलीज हुई। शुरुआती दिनों में इनसे ठीक-ठाक कलेक्शन किया लेकिन अब इसकी कमाई काफी कम हो चुकी है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी यह टॉप 3 में अब तक जगह नहीं बना सकी है। जबकि रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ऋतिक की फिल्म को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है। 

loader




Trending Videos

War 2 Movie Starring Hrithik Roshan Thursday Box Office Collection Day 15 Earning

‘वॉर 2’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


15वें दिन ‘वॉर 2’ की कमाई   

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ‘वॉर 2’ ने 15वें दिन यानी गुरुवार को 94 लाख रुपये की कमाई की है। अचानक इस फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आ गई है। जबकि बुधवार को इसने 2.5 करोड़ रुपये कमा लिए थे। अब देखना होगा कि आने वाले वीकएंड पर क्या यह अपने कलेक्शन में इजाफा कर सकती है या नहीं? इस फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 230.69 करोड़ रुपये (भारत में कलेक्शन का आंकड़ा) हुआ है।  

ये खबर भी पढ़ें: War 2 Movie Review: ग्लैमर और स्टार पावर में टॉप पर कहानी, ट्विस्ट और इमोशन में फ्लॉप; ऋतिक और NTR का बेजान शो


War 2 Movie Starring Hrithik Roshan Thursday Box Office Collection Day 15 Earning

फिल्म ‘वॉर 2’ और ‘कुली’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


वर्ल्डवाइड कलेक्शन में अब भी ‘कुली’ से पीछे है ‘वॉर 2’

400 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब तक 277.81 से लेकर 350 करोड़ रुपये के बीच है। यह इस लिस्ट में पांचवें नंबर है। जबकि इस साल रिलीज हुई फिल्मों की वर्ल्डवाइड कलेक्शन की लिस्ट में रजनीकांत की ‘कुली’ 500 करोड़ के साथ तीसरे नंबर पर आ चुकी है। इस लिस्ट में भी ‘वॉर 2’ पीछे चल रही है। 


War 2 Movie Starring Hrithik Roshan Thursday Box Office Collection Day 15 Earning

फिल्म ‘परम सुंदरी’ और ‘वॉर 2’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


कल होगा ‘परम सुंदरी’ से मुकाबला 

पहले ही फिल्म ‘वॉर 2’ का मुकाबला ‘कुली’ से हो रहा है। कल यानी 29 अगस्त को सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ भी रिलीज हाेगी। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म बहुत हद तक ऑडियंस को अपनी तरफ कर सकती है, ऐसे में ‘वॉर 2’ के कलेक्शन पर असर नजर आ सकता है। 


War 2 Movie Starring Hrithik Roshan Thursday Box Office Collection Day 15 Earning

वॉर 2
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


‘वॉर 2’ में नजर आई नामी स्टार कास्ट 

अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन, साउथ स्टार जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा और वरुण बड़ोला जैसे कलाकार भी नजर आए हैं। फिल्म में बॉबी देओल ने भी एक कैमियो किया है।




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments