Homeव्यवसायVinod Kapri Movie Pyre To Premiere In Three Major Cities In America...

Vinod Kapri Movie Pyre To Premiere In Three Major Cities In America – Amar Ujala Hindi News Live


विनोद कापड़ी निर्देशित फिल्म ‘पायर’ कई विदेशी फिल्म फेस्टिवल में उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। इस फिल्म का वर्ल्ड टूर जारी है। कई देशों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड जीतने के बाद भारतीय फिल्म ‘पायर’ का सितंबर में अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी, बॉस्टन और शिकागो में प्रीमियर होगा। अमेरिका के प्रतिष्ठित वॉशिंगटन डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल का समापन 7 सितंबर को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार विनोद कापड़ी के निर्देशन में बनी फिल्म पायर के प्रदर्शन के साथ होगा। 

फिल्म के नाम दर्ज हुई यह उपलब्धि

इसके बाद 14 सितंबर को आठवें इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ बोस्टन की समापन फिल्म के तौर पर भी ‘पायर’ का चयन किया गया है। फिर अमेरिका के लोकप्रिय 16वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में 21 सितंबर को इस फिल्म को दिखाया जाएगा। ‘पायर’ पहली भारतीय फिल्म है, जो एक महीने के अंदर अमेरिका के तीन बड़े शहरों के फिल्म फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित हो रही है।

 

फिल्म को मिल चुके हैं कई अवॉर्ड

जुलाई में पायर ने जर्मनी के स्टटगार्ट में आयोजित 2025 के भारतीय फिल्म महोत्सव में बैंड जूरी सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवॉर्ड जीता था। फिल्म ने स्पेन और ब्रिटेन में भी चार सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अवॉर्ड जीते थे। सिर्फ एक महीने में ‘पायर’ को पांच अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले। इनमें तीन सर्वश्रेष्ठ फिल्म ऑडियंस अवॉर्ड शामिल हैं।

पहाड़ के बुजुर्ग दंपती की कहानी पर बनी है फिल्म

फिल्म ‘पायर’ एक वृद्ध दंपती पदम और तुलसी की कहानी है, जिनका सुदूर हिमालय में स्थित गांव पलायन के कारण लगातार वीरान होता जा रहा है। इससे यह दंपति इस दुविधा में हैं कि उनका अंतिम संस्कार कौन करेगा? उनकी दुनिया नाटकीय रूप से उस समय बदल जाती है जब उन्हें 30 साल के बाद अपने बिछड़े बेटे से एक पत्र मिलता है, जो उनमें नई आशा और आगे बढ़ने की इच्छा भर देता है। ‘पायर’ में हिमालय के गैर-पेशेवर कलाकारों ने अभिनय किया है।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments