सोमवार के दिन ट्रेंडिंग न्यूज में साउथ सिनेमा के पावर स्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘ओजी’ बनी रही। यह फिल्म अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से चौंका रही है। वहीं बॉलीवुड में आज अरबाज खान और शूरा का बेबी शावर चर्चा में रहा। इस बेबी शावर में सलमान खान के अलावा कई सेलेब्स शामिल हुए। जानिए, इनके अलावा कौन सी खबरें आज ट्रेंड में रही हैं।

2 of 6
फिल्म ‘ओजी’
– फोटो : इंस्टाग्राम
‘ओजी’ ने वर्ल्डवाइड किया 250 करोड़ का कलेक्शन
साउथ एक्टर पवन कल्याण की फिल्म ‘ओजी’ को बॉक्स ऑफिस पर 5 दिन हो चुके हैं। यह फिल्म बंपर कमाई कर रही है। देश ही नहीं विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस 252 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ट्रेड एनालिस्ट इसे साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड फिल्मों में से एक बता रहे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: OG Box Office Collection: चार दिन में वर्ल्डवाइड 250 करोड़ पार हुई ‘ओजी’, सोमवार को देश में गिरी फिल्म की कमाई

3 of 6
अरबाज-शूरा
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
अरबाज और शूरा के बेबी शावर में शामिल हुआ खान परिवार
अरबाज खान और शूरा जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। सोमवार को शूरा के बेबी शावर से जुड़ा एक फंक्शन मुंबई में हुआ। इस फंक्शन में अरबाज और शूरा ट्विनिंग आउटफिट पहने दिखे। साथ ही खान परिवार भी इस फंक्शन में शामिल हुआ। खासकर सलमान खान का लुक चर्चा में रहा। वह नए लुक में नजर आए।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Arbaaz-Ssura: अरबाज-शूरा के बेबी शावर में नए लुक में पहुंचे सलमान, खान परिवार में खुशियों ने दी दस्तक

4 of 6
द राजा साहब पोस्टर
– फोटो : एक्स-@rajasaabmovie
प्रभास की फिल्म ‘राजा साब’ का ट्रेलर रिलीज
साउथ सुपरस्टार प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ का ट्रेलर भी सोमवार को रिलीज हुआ। ट्रेलर में प्रभास के साथ-साथ संजय दत्त भी अपने किरदार से काफी ध्यान खींच रहे हैं। ट्रेलर देखकर फैंस के बीच सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर क्रेज बढ़ गया है। फिल्म ‘द राजा साब’ में प्रभास, संजय दत्त के अलावा मालविका, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार भी नजर आएंगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Raja Saab Trailer: प्रभास की हॉरर-कॉमेडी ‘द राजा साब’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, खूंखार अवतार में दिखे संजय दत्त

5 of 6
यशवंत सरदेशपांडे
– फोटो : इंस्टाग्राम @narendrababun.babu
कन्नड़ कलाकार यशवंत सरदेशपांडे का निधन
कन्नड़ रंगमंच के कलाकार यशवंत सरदेशपांडे के निधन की सूचना से फिल्म जगत में शोक का माहौल है। सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया पर यशवंत सरदेशपांडे के निधन की जानकारी दी। यशवंत ने नाटकों के निर्देशन और अभिनय से लोकप्रियता हासिल की थी। उन्होंने खास तौर से हास्य नाटकों में अभिनय किया। यशवंत सरदेशपांडे ने देश ही नहीं विदेश में भी नाटक किए, उनके फैंस की संख्या बहुत अधिक है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Yashwant Sardeshpande: कन्नड़ रंगकर्मी यशवंत सरदेशपांडे का निधन, 60 की उम्र में पड़ा दिल का दौरा


