फिल्म का कुल कलेक्शन क्या रहा?
फिल्म ‘थामा’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 33.55 करोड़ रुपये कमाए लिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का बजट 140 करोड़ रुपये है। अभी जिस रफ्तार से फिल्म कमाई कर रही है, उससे लगता है कि जल्द ही अपना बजट वसूल कर लेगी।
‘थामा’ की कहानी में हॉरर-कॉमेडी का डबल डोज
‘थामा’ फिल्म की कहानी दिल्ली के एक जर्नलिस्ट आलोक (आयुष्मान खुराना) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दोस्तों के साथ ट्रैकिंग पर जाता है। ट्रैकिंग के दौरान अचानक भालू हमला करता है और तड़ाका (रश्मिका मंदाना) उसकी जान बचाती है। इसके बाद वह वैंपायर की दुनिया में फंस जाता है। इस फिल्म में हॉरर के साथ बहुत सारी कॉमेडी की डोज भी दर्शकों को दी गई। साथ ही लीड कैरेक्टर्स के बीच रोमांस भी दर्शकों को देखने को मिला है।
इन फिल्मों से थिएटर में मुकाबला
‘थामा’ के साथ ‘एक दीवाने की दीवानियत’ फिल्म भी रिलीज हुई। दूसरे दिन इस फिल्म ने 4.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इन वक्त सिनेमाघरों में ‘कांतारा चैप्टर 1’ मौजूद है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में 21 दिन हो चुके हैं। आज फिल्म ने 7.72 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन भी 554.82 करोड़ रुपये हो चुका है। इस फिल्म की कमाई को देखकर लगता है कि यही ‘थामा’ को आने वाले दिनों में जबरदस्त टक्कर कलेक्शन के मामले में देगी।






