कल रात को एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक रील सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह रोते हुए कुछ लोगों द्वारा परेशान किए जाने की बात कहती दिखीं। आज एक्ट्रेस ने एक रील और शेयर की है, जिसमें वह बिल्कुल ठीक हैं। इस नई रील पर यूजर्स ने कमेंट किए हैं और पुरानी रोने वाली रील को प्रोपेगेंडा या पब्लिसिटी स्टंट बताया है। इस आरोपों पर तनुश्री ने भी जवाब दिया है।
View this post on Instagram
यूजर्स ने किए ये कमेंट
बुधवार को तनुश्री दत्ता ने एक पोस्ट साझा की है। इसमें वह ट्रेडिशनल लुक में दिखीं और इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘मैं ब्यूटी क्वीन लग रही हूं।’ इस रील के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने तनुश्री को ट्रोल किया है। एक यूजर लिखता है, ‘आप बिल्कुल फिट और फाइन दिखती हैं। वह रील प्रोपेगेंडा किसलिए था? क्या यह आपकी एक्टिंग की एक झलक थी। यहां तक कि आपकी कई रील्स में भी आप ठीक लगती हैं। आप लोगों की अटेंशन चाहती हैं।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘क्या ड्रामा है। 24 घंटे पहले रो रो कर वीडियो बना कर पोस्ट कर रही थीं। आज एकदम फ्रेश मूड में है।’ एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘ना कोई काम है ना कोई पूछता है, जबरदस्ती का ड्रामा करती हैं।’
तनुश्री ने दिया ट्रोल करने वालों को जवाब
तनुश्री दत्ता ने कुछ यूजर्स को जवाब भी दिया है। वह लिखती हैं, ‘मुझे कुछ लोग परेशान कर रहे हैं। मुझे प्रोफेशनल हेल्प की जरूरत है, ताकि जो मुझे परेशान कर रहे हैं, उन्हें पकड़ सकूं।’ कुछ यूजर्स को ट्रोल करने पर तनुश्री ने फटकार भी लगाई है।
क्या है ये पूरा मामला
कल रात को अपने इंस्टाग्राम पर तनुश्री दत्ता ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह कहती हैं, ‘मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है। मैंने पुलिस को अभी कॉल किया है। पुलिस आई’। एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैं ठीक नहीं हूं। पिछले चार-पांच वर्षों में मुझे इतना परेशान किया गया है कि मेरी तबीयत खराब हो गई है। मैं कुछ काम नहीं कर पा रही हूं। मेरा घर एकदम पूरा मैसी होकर पड़ा हुआ है’। आज सुबह पुलिस भी तनुश्री के घर पहुंची।
नाना पाटेकर पर लगा चुकी हैं इल्जाम
साल 2018 में तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ साल 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। तनुश्री ने अक्तूबर 2018 में ओशिवरा पुलिस स्टेशन में नाना पाटेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसी साल मार्च में मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने नाना पाटेकर के खिलाफ तनुश्री दत्ता द्वारा 2018 में लगाए गए ‘मीटू’ आरोपों पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया। मजिस्ट्रेट कोर्ट ने तनुश्री दत्ता की याचिका को यह कहते हुए खारिज किया कि अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा दायर शिकायत में यौन उत्पीड़न के आरोपों को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है।