Homeव्यवसायSutapa Sikdar Share Book On Irrfan Khan Written By Anup Singh Amitabh...

Sutapa Sikdar Share Book On Irrfan Khan Written By Anup Singh Amitabh Bachchan Wrote The Foreword – Amar Ujala Hindi News Live


दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा ने सोमवार यानी दिवाली के दिन एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। स्टोरी लगाने के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा, ‘यह दिवाली का सबसे सार्थक तोहफा है।’ दरअसल, सुतापा ने इरफान खान पर लिखी गई एक किताब सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की है, इसी को वह सबसे सार्थक तोहफा बता रही हैं। 

अमिताभ ने लिखी किताब की प्रस्तावना 

इरफान खान पर एक किताब अनूप सिंह ने लिखी है, जिसका नाम ‘इरफान-डायलॉग विद द विंड’ है। इस किताब की प्रस्तावना अमिताभ बच्चन ने लिखी है। इसी किताब का कवर सुतापा ने अपनी स्टोरी स्टोरी पर साझा किया है। इस किताब में फिल्ममेकर अनूप सिंह ने इरफान के साथ दोस्ती, पेशेवर रिश्तों के बारे में लिखा है। यह किताब इरफान खान के जीवन के बारे में, अभिनय के सफर के बारे में काफी कुछ बताती है। 


ये खबर भी पढ़ें: ‘मैं अपने डिप्रेशन से लड़ रहा था’, बाबिल खान का दर्द छलका; विवादित वीडियो के महीनों बाद सामने आई पोस्ट 

इरफान खान की विरासत को संभाल रही हैं सुतापा 

सुतापा अक्सर ही इरफान खान से जुड़ी खास बातें सोशल मीडिया पर साझा करती हैं। साथ ही उनका मानना है कि युवा कलाकारों की जिम्मेदारी है कि इरफान खान की अभिनय विरासत को आगे बढ़ाएं। इसके लिए वह जयदीप अहलावत की तारीफ कर चुकी हैं, उनका काम सुतापा को पसंद है। 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments