सुष्मिता सेन ने अपने रिलेशनशिप को कभी दुनिया से छिपाकर नहीं रखा। जब वह रोहमन शॉल के साथ रिश्ते में आईं तो खुलकर अपने प्यार का इजहार किया। सुष्मिता से मिले बेइंतहा प्यार और ब्रेकअप के बाद की दोस्ती को रोहमन आज भी अपनी जिंदगी का सबसे खास हिस्सा मानते हैं। सुष्मिता सेन अपने लव फेज और उसके बाद दोस्ती को लेकर रोहमन शॉल ने एक पोस्ट भी की है। जिसमें वह काफी इमोशनल नजर आए।
रोहमन ने पोस्ट में सुष्मिता को कहा शुक्रिया
रोहमन शॉल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है। इसमें वह सुष्मिता और अपने रिश्ते के बारे में लिखते हैं, ‘कुछ कहानियों, रिश्ताें के नाम बदल जाते हैं, लेकिन उनके मतलब नहीं बदलते हैं। मैंने तुम्हें शतरंज सिखाया, आज तुम मुझे इसी खेल में हरा देती हो। तुमने मुझे तैरना सिखाया, जबकि मुझे पानी से डर लगता था। साथ ही मुझे सबसे अच्छे हेयरकट्स देने के लिए शुक्रिया।’
ये खबर भी पढ़ें: Rajiv Sen: सुष्मिता सेन की भाभी रहीं चारु असोपा को पैसों की तंगी, पूर्व पति राजीव सेन ने रखा अपना पक्ष
प्यार और दोस्ती के लिए शुक्रगुजार
रोहमन शॉल पोस्ट में आगे लिखते हैं, ‘हमारा रिश्ता किसी नाम और पहचान से कहीं ऊपर है। हम लवर नहीं, अजनबी भी नहीं, उससे ज्यादा कुछ अलग हैं, यह रिश्ता बिल्कुल कोमल सा, यूनीक सा है। तुम कभी मेरा सबसे सेफ प्लेस थीं और अब भी हो। हमारे बीच जो प्यार था, अब जो दोस्ती है, वह बनी रहे। मैं इसके लिए ग्रेटफुल हूं।’ आगे रोहमन ने हार्ट इमोजी भी अपनी पोस्ट में सुष्मिता के लिए शेयर किया है।
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं रोहमन
रोहमन शॉल के एक्टिंग करियर की बात करें तो वह पिछले साल साउथ फिल्म ‘अमरण’ में नजर आ चुके हैं। साथ ही एक शॉर्ट फिल्म ‘माय फादर्स डॉक्टर’ में भी एक्टिंग कर चुके हैं। कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में भी वह नजर आते रहते हैं।