Homeव्यवसायSunil Shetty In Bsf Jammu Marathon Actor Share Update On Filming In...

Sunil Shetty In Bsf Jammu Marathon Actor Share Update On Filming In Kashmir – Amar Ujala Hindi News Live


बीएसएफ की जम्मू मैराथन में प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाने के लिए अभिनेता सुनील शेट्टी भी पहुंचे हैं। वह मैराथन इवेंट को लेकर उत्साहित दिखे। साथ ही अभिनेता ने बताया कश्मीर में आने वाले दिनों में फिल्मों की शूटिंग हो सकती है। 

हर बार जम्मू मैराथन में शामिल होंगे सुनील शेट्टी 

सुनील ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘लोग मुझे फिल्म बॉर्डर में भैरों सिंह के किरदार की वजह से पहचानते हैं। यह जम्मू में मेरी पहली मैराथन है। उम्मीद है कि आगे भी कई मैराथन होंगी। मेरी कोशिश हर बार आने की रहेगी।’ अभिनेता ने बीएसएफ के साहस, देश की सीमाओं की रक्षा में उनके योगदान को भी सराहा। 

कश्मीर में होगी जल्द शूटिंग 

आगे सुनील शेट्टी कहते हैं, ‘कश्मीर में हुई मैराथन में भी में गया हूं। मेरे साथ कुछ फिल्ममेकर हैं, जो आने वाली गर्मिंयों में कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे। हमें उम्मीद है कि हमारा कश्मीर और जम्मू पहले जैसा हो जाएगा।’ बताते चलें कि पहलगाम में इस साल की शुरुआत में आंतकी हमला हुआ, इसमें आम नागरिक मारे गए। इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर की कार्यवाही पाकिस्तानी आंतकी ठिकानों पर भारत ने की।  

ये खबर भी पढ़ें: Sunil Shetty: एक्शन और रोमांस से लेकर कॉमेडी तक जमाया रंग, 63 की उम्र में सिक्स पैक एब्स से किया इंस्पायर 

सुनील शेट्टी की आने वाली फिल्में 

कुछ वक्त पहले सुनील शेट्टी की एक फिल्म ‘केसरी वीर’ रिलीज हुई थी, इसमें उन्होंने एक योद्धा का रोल किया था। जल्द ही ‘हेरा फेरी 3’ में सुनील शेट्टी नजर आ सकते हैं। इसके अलावा वह एक फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में दिखेंगे। 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments