बीएसएफ की जम्मू मैराथन में प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाने के लिए अभिनेता सुनील शेट्टी भी पहुंचे हैं। वह मैराथन इवेंट को लेकर उत्साहित दिखे। साथ ही अभिनेता ने बताया कश्मीर में आने वाले दिनों में फिल्मों की शूटिंग हो सकती है।
हर बार जम्मू मैराथन में शामिल होंगे सुनील शेट्टी
सुनील ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘लोग मुझे फिल्म बॉर्डर में भैरों सिंह के किरदार की वजह से पहचानते हैं। यह जम्मू में मेरी पहली मैराथन है। उम्मीद है कि आगे भी कई मैराथन होंगी। मेरी कोशिश हर बार आने की रहेगी।’ अभिनेता ने बीएसएफ के साहस, देश की सीमाओं की रक्षा में उनके योगदान को भी सराहा।
कश्मीर में होगी जल्द शूटिंग
आगे सुनील शेट्टी कहते हैं, ‘कश्मीर में हुई मैराथन में भी में गया हूं। मेरे साथ कुछ फिल्ममेकर हैं, जो आने वाली गर्मिंयों में कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे। हमें उम्मीद है कि हमारा कश्मीर और जम्मू पहले जैसा हो जाएगा।’ बताते चलें कि पहलगाम में इस साल की शुरुआत में आंतकी हमला हुआ, इसमें आम नागरिक मारे गए। इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर की कार्यवाही पाकिस्तानी आंतकी ठिकानों पर भारत ने की।
VIDEO | Jammu: Actor Sunil Shetty (@SunielVShetty) participates in Jammu Marathon.
He says, “If people know me, it’s only because of the character of Bhairon Singh in the film Border. This is my first marathon, and hopefully there will be many more. My effort will be to come… pic.twitter.com/wSAnsK2irS— Press Trust of India (@PTI_News) November 9, 2025
ये खबर भी पढ़ें: Sunil Shetty: एक्शन और रोमांस से लेकर कॉमेडी तक जमाया रंग, 63 की उम्र में सिक्स पैक एब्स से किया इंस्पायर
सुनील शेट्टी की आने वाली फिल्में
कुछ वक्त पहले सुनील शेट्टी की एक फिल्म ‘केसरी वीर’ रिलीज हुई थी, इसमें उन्होंने एक योद्धा का रोल किया था। जल्द ही ‘हेरा फेरी 3’ में सुनील शेट्टी नजर आ सकते हैं। इसके अलावा वह एक फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में दिखेंगे।


