फिल्म ‘हेरा फेरी’ में सुनील शेट्टी, परेश रावल और अक्षय कुमार की तिकड़ी ने अभिनय का ऐसा रंग जमाया कि आज भी दर्शक इनके निभाए किरदारों को याद करते हैं। हाल ही में सुनील शेट्टी ने फिल्म ‘हेरा फेरी’ के अपने किरदार श्याम के बारे में विस्तार से बात की। उनका कहना है कि आज की जनरेशन उन्हें नाम से नहीं किरदार से ज्यादा पहचानती है।
सुनील शेट्टी बोले- ‘बच्चे मुझे श्याम के किरदार से पहचानते हैं’
पिंकविला लाइफस्टाइल से की गई हालिया बातचीत में सुनील शेट्टी कहते हैं, ‘आज की जनरेशन मुझे नहीं पहचाती हैं लेकिन जब उनकी मम्मी ‘हेरा फेरी’ के श्याम का नाम लेती है, तो बच्चे मुस्कुराने लगते हैं। मैं सुनील शेट्टी नहीं ‘हेरा फेरी’ के श्याम के तौर पर नई जनरेशन में पहचाना जाता हूं। आज की जनरेशन ने मेरी फिल्में नहीं देखी हैं। लेकिन जब ‘श्याम’ का किरदार बता दो तो वह मुझे पहचान लेते हैं।’
डायरेक्टर के विजन के कारण किरदार यादगार बनते हैं
सुनील शेट्टी आगे कहते हैं, ‘बच्चे किसी कैरेक्टर से ही रिलेट करते हैं और यह तब हो पाता है, जब एक कमाल का डायरेक्टर अपनी कहानी और किरदार को बेहतरीन तरीके से पेश करता है। ‘हेरा फेरी’ का तो म्यूजिक भी कमाल का था, इसमें जो गाना ‘पो पो…’ था वह भी यूनीक था। इसी तरह से ‘धड़कन और ‘बॉर्डर’ के गाने भी लोगों को याद रहते हैं। आज आप ‘संदेश आते हैं…’ सॉन्ग कहीं प्ले कीजिए लोग रोने लगते हैं, इमोशनल हो जाते हैं। इस तरह हमारे किरदार, पुराने गाने लोगों से जुड़ जाते हैं।’
ये खबर भी पढ़ें: Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर अक्षय कुमार ने दी बड़ी अपडेट, कानूनी कार्रवाई पर भी बोले
‘हेरा फेरी 3’ में नजर आएंगे सुनील शेट्टी
‘हेरा फेरी 3’ को लेकर काफी चर्चा है, इस फिल्म का हिस्सा भी सुनील शेट्टी हैं। इसके अलावा वह एक फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे। हाल ही में सुनील शेट्टी की एक फिल्म ‘केसरी वीर’ भी रिलीज हुई, इसमें उन्होंने एक योद्धा का रोल किया था।