Arhaan Khan Birthday: मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान आज 08 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर अरहान की सौतेली मां शूरा ने भी शुभकामनाएं दी हैं।

अरबाज खान-शूरा, अरहान-मलाइका
– फोटो : इंस्टाग्राम
{“_id”:”6910914a6e03ed5a930712ee”,”slug”:”step-mother-sshura-khan-extends-birthday-wishes-to-malaika-arora-arbaaz-son-arhaan-khan-from-sister-sipaara-2025-11-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”‘हैप्पी बर्थडे बड़े भैया’, बेबी गर्ल सिपारा की तरफ से सौतेली मां शूरा खान ने दी अरहान खान को बधाई”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}

अरबाज खान-शूरा, अरहान-मलाइका
– फोटो : इंस्टाग्राम
अरहान खान के जन्मदिन के अवसर पर उनके पिता अरबाज खान ने स्पेशल पोस्ट शेयर कर बेटे को बधाई दी। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्यों ने भी विश किया है। साथ ही, अरहान की सौतेली मां शूरा खान ने भी प्यार लुटाया है। अरहान खान के जन्मदिन पर उन्होंने पोस्ट शेयर किया है। साथ ही बेबी गर्ल सिपारा की तरफ से भी विश किया है।
बहन सिपारा की तरफ से लिखा क्यूट मैसेज
बता दें कि मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज खान ने शूरा खान से शादी रचाई। इस साल अक्तूबर में अरबाज और शूरा बेबी गर्ल सिपारा के माता-पिता बने हैं। आज अरहान खान के जन्मदिन पर शूरा खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अरहान की वीडियो और फोटोज शेयर करते हुए बधाई दी है। कैप्शन पर सभी की नजर ठहर गई हैं। शूरा ने लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे बड़े भैया’। यह बधाई अरहान की बहन सिपारा की तरफ से लिखी गई है।
A post shared by sshura Khan (@sshurakhan)

