Homeव्यवसायSquid Game Series Fame Lee Jung Jae Shared Selfie With Shah Rukh...

Squid Game Series Fame Lee Jung Jae Shared Selfie With Shah Rukh Khan – Amar Ujala Hindi News Live – स्क्विड गेम फेम ली जंग जे ने शेयर की शाहरुख संग सेल्फी, यूजर्स बोले


शाहरुख खान सऊदी अरब के रियाद में जॉय फोरम इवेंट शामिल हुए। इस इवेंट में सलमान, आमिर खान भी मौजूद थे। लेकिन स्क्विड गेम सीरीज एक्टर ली जंग जे जब शाहरुख खान के साथ सेल्फी शेयर की तो फैंस की खुशी ठिकाना नहीं रहा। यूजर्स ने इस सेल्फी पर जमकर रिएक्शन दिए हैं। 

एक्टर ली जंग के लिए था खास पल


शनिवार रात ‘स्क्विड गेम’ सीरीज एक्टर ली जंग जे शाहरुख खान के साथ इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की। इस सेल्फी के साथ एक कैप्शन लिखा, ‘आइकन शाहरुख खान के साथ होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’ सेल्फी में जी जंग और शाहरुख मुस्कुरा रहे हैं। फैंस को यह सेल्फी काफी पसंद आई है।  

ये खबर भी पढ़ेंजब आमिर खान ने गाया गाना, तो सलमान-शाहरुख ने किया कुछ ऐसा; सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by Lee jung jae (@from_jjlee)



 

यूजर्स ने बताया सदी का सबसे बड़ा कोलैब


यूजर्स ने जब शाहरुख खान और ‘स्क्विड गेम’ सीरीज एक्टर ली जंग की सेल्फी देखी तो इसे सदी का सबसे बड़ा कोलैब बताया। एक यूजर ली जंग की इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘मेरे दो सबसे फेवरेट लोग, मैं तो मर ही जाऊंगी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सदी का सबसे बड़ा कोलैब है।’ एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘यह एक कमाल का कोलैब है, दो बेहतरीन एक्टर्स के बीच हुआ।’ 







Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments