
अभिनय को लेकर जुनून और मेहनत के दम पर सोनू सूद ने फिल्मी दुनिया में अपने लिए अलग जगह बना ली है। फिल्माें में विलेन के दमदार किरदार निभाने वाला यह एक्टर असल जिंदगी में गरीब लोगों के लिए मसीहा भी बन चुका है। जानिए, सोनू सूद के करियर, साउथ में उनके चर्चित होने की कहानी? और कोविड काल में कैसे बने वह लोगों के लिए मददगार?

2 of 7
नागार्जुन के साथ फिल्म ‘सुपर’ करके साउथ में पॉपुलर हुए सोनू सूद
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
साउथ फिल्मों में बने पॉपुलर विलेन
पंजाब से बिलॉन्ग करने वाले सोनू सूद मां-बाप के सपनों को पूरा करने के लिए नागपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान माॅडलिंग की। मॉडलिंग से ही फिल्मों की तरफ जाने का मन बना लिया। साल 1999 में सोनू सूद ने तमिल फिल्मों से एक्टिंग में कदम रखा। साल 2000 में तेलुगु फिल्म ‘हैंड्स अप’ की, साल 2005 में ‘मजनू’ नाम की तेलुगु फिल्म में अभिनय किया। साल 2005 में नागार्जुन के साथ फिल्म ‘सुपर’ में नजर आए। इस फिल्म में सोनू सूद ने जो किरदार निभाया, उसे काफी पसंद किया गया। वह साउथ में काफी पॉपुलर हो गए। आगे चलकर उन्होंने कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में विलेन के दमदार किरदार निभाए।

3 of 7
सोनू की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘शहीद-ए-आजम’
– फोटो : IMDB
शहीद-ए-आजम से बॉलीवुड में शानदार शुरुआत
करियर की शुरुआत जरूर सोनू सूद ने साउथ फिल्माें से की, वहीं बॉलीवुड में कदम फिल्म ‘शहीद-ए-आजम(2002)’ से रखा। इस फिल्म में उन्होंने महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह का किरदार निभाया था। आगे चलकर अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘युवा(2004)’ में भी सोनू सूद के काम को सराहा गया। रोमांटिक फिल्म ‘आशिक बनाया आपने(2005)’ के जरिए भी उन्हें काफी फेम मिला। ऐश्वर्या राय और ऋतिक स्टारर ‘जोधा अकबर’ से लेकर सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 2’ तक में सोनू सूद ने वर्सटाइल रोल किए। किसी में भाई बने तो किसी फिल्म में विलेन बनकर छा गए।

4 of 7
सोनू सूद और जैकी चैन
– फोटो : एक्स-@SonuSood
चाइनीज सुपरस्टार जैकी चेन संग की फिल्म
सोनू सूद साउथ और हिंदी फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहे। चाइनीज सुपरस्टार जैकी चेन की फिल्म ‘कुंग फू योगा(2017)’ में भी उन्होंने एक्टिंग से लेकर एक्शन तक में रंग जमाया। जैकी चेन भी सोनू सूद के कायल हो गए थे।

5 of 7
सोनू सूद डायरेक्टेड फिल्म ‘फतेह’
– फोटो : इंस्टाग्राम@sonu_sood
फिल्म ‘फतेह’ से डायरेक्शन में रखा कदम
साल 2025 में फिल्म ‘फतेह’ के जरिए सोनू सूद डायेक्टर की कुर्सी पर भी बैठे, इस फिल्म का निर्देशन करने के अलावा इसमें लीड रोल भी निभाया। फिल्म में सोनू सूद ने इंटरनेशनल लेवल का एक्शन दर्शकों को दिखाने की कोशिश की। साथ ही इस फिल्म से होने वाली कमाई को भी दान देने की बात कही थी।