मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ जल्द ही बड़े पर्दे पर टकराने वाली हैं। ये दोनों फिल्में एक ही दिन थिएटर में रिलीज होंगी। इस टकराव से पहले मृणाल ठाकुर ने तृप्ति डिमरी की फिल्म को लेकर एक पोस्ट साझा की है। मृणाल ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा है? जानिए।
मृणाल ने तृप्ति डिमरी की फिल्म को लेकर क्या कहा
मृणाल ठाकुर ने मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम पेज के स्टोरी सेक्शन में एक पोस्ट शेयर की। इसमें वह तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ के लिए लिखती हैं, ‘ टीम सन ऑफ सरदार 2 और टीम धड़क 2 के लिए एक खास पल है। बस चार दिन बाकी हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डिमरी और पूरी धड़क 2 टीम को बहुत सारी विशेज। जल्द ही ये दो प्यारी फिल्में रिलीज होंगी और हमें खूब सारा प्यार मिलेगा।’
ये खबर भी पढ़ें: Preet Re: ‘तेरे संग लागी जो प्रीत रे’, धड़क 2 का गाना ‘प्रीत रे’ हुआ रिलीज, करण ने किया दिलचस्प पोस्ट
तृप्ति ने दिया मृणाल की तारीफ का जवाब
मृणाल ठाकुर की पोस्ट पर तृप्ति डिमरी ने भी रिएक्ट किया है। मृणाल की पोस्ट को री-पोस्ट किया है। वह लिखती हैं, ‘आपकी फिल्म और टीम को भी बधाई। हम दोनों की फिल्मों को वो प्यार मिले, जिसकी वो हकदार है।’
इस दिन रिलीज होगी दोनों फिल्में
फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ 1 अगस्त को रिलीज होंगी। मृणाल की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में दर्शकों को कॉमेडी देखने को मिलेगी। वहीं तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ में एक इंटेंस लव स्टोरी दिखाई जाएगी।