Homeव्यवसायShraddha Kapoor Watch Movie Saiyaara With Rumoured Boyfriend Rahul Mody - Amar...

Shraddha Kapoor Watch Movie Saiyaara With Rumoured Boyfriend Rahul Mody – Amar Ujala Hindi News Live


इन दिनों मोहित सूरी निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ को देखने कई सेलिब्रिटीज भी थिएटर पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच कल श्रद्धा कपूर भी फिल्म ‘सैयारा’ देखने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग थिएटर पहुंचीं। श्रद्धा और बॉयफ्रेंड का फिल्म देखने वाला वीडियो आज वायरल हो रहा है। क्या इस तरह साथ फिल्म देखकर श्रद्धा अपनी आशिकी यानी मोहब्बत को दुनिया के सामने स्वीकार कर रही हैं। 

सिंपल लुक में बॉयफ्रेंड संग फिल्म देखने पहुंचीं श्रद्धा कपूर 


वायरल वीडियो में श्रद्धा और रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी नजर आ रहे हैं, दोनों फिल्म देख रहे हैं। फिल्म खत्म होने के बाद साथ ही थिएटर से बाहर जाते हैं। आसपास काफी ऑडियंस भी बैठी है। श्रद्धा का लुक भी बिल्कुल सिंपल है। वह कैचुएल ड्रेस में फिल्म देखने पहुंची थीं।  

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by 𝙨𝙝𝙧𝙖𝙙𝙙𝙝𝙖 𝙠𝙖𝙥𝙤𝙤𝙧 (@shraddha_fangirlforever)



मोहित सूरी की फिल्म ‘आशिकी 2’ से हिट हुईं श्रद्धा


श्रद्धा कपूर का ‘सैयारा’ से एक खास कनेक्शन है। दरअसल, इस फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी ने ही श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘आशिकी 2’ डायरेक्ट की थी। ‘आशिकी 2 (2013)’ से ही श्रद्धा को बॉलीवुड में फेम मिला। हाल ही में ‘सैयारा’ को लेकर श्रद्धा कपूर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट भी की थी। वह अपनी पोस्ट में फिल्म की तारीफ करती नजर आईं। 

ये खबर भी पढ़ें: Shraddha Kapoor: ‘कौन माई का लाल मेरी’, श्रद्धा ने किया पोस्ट, यूजर बोले- साबित कर दिया शक्ति कपूर की बेटी हो 

‘स्त्री 3’ में नजर आएंगी श्रद्धा कपूर 

श्रद्धा कपूर पिछले साल फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आईं। इस हॉरर-कॉमेडी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। इस फिल्म के सीक्वल पर भी काम हो रहा है। श्रद्धा कपूर फिल्म ‘स्त्री 3’ को लेकर एक्साइटेड हैं। एक इंटरव्यू में श्रद्धा ने बताया है कि वह चाहती हैं कि मेकर्स ‘स्त्री 3’ पर जल्द काम शुरू करें। 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments