{“_id”:”68f774aafbc7bfb82600c205″,”slug”:”shraddha-kapoor-shares-diwali-celebration-photos-in-traditional-look-goes-viral-2025-10-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”‘कितनी मिठाई खाई आज’? नेटिजन ने श्रद्धा कपूर से पूछा सवाल, अभिनेत्री ने दिया दिलचस्प जवाब”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Tue, 21 Oct 2025 05:33 PM IST
Shraddha Kapoor Photos: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने दिवाली सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन पर नेटिजन्स ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने पूछा कि उन्होंने दिवाली पर कितनी मिठाई खाई हैं?
श्रद्धा कपूर – फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
दिवाली का त्योहार फिल्म जगत में धूमधाम से मनाया गया है। सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की है। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने भी दिवाली की फोटोज साझा की हैं। इनमें वे ट्रेडिशनल लुक में पोज देती दिख रही हैं। अभिनेत्री के पोस्ट पर यूजर्स ने कई मजेदार रिएक्शन किए हैं।
Trending Videos
फैन ने पूछा- ‘कितनी मिठाई खाई आज’
श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर किया है। वे गोल्डन कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘अब तक क्यों जागे हो? हो गई हैप्पी दिवाली’। नेटिजन्स अभिनेत्री के लुक की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने सवाल किया, ‘कितनी मिठाई खाई आज’?