बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिल्पा शेट्टी को 60 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी मामले की चल रही जांच के बीच बाहर जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। ऐसे में एक्ट्रेस को अपनी विदेश यात्रा रद्द करनी पड़ी है।
विदेश यात्रा की योजना को आगे नहीं बढ़ाएंगी शिल्पा शेट्टी
एएनआई की खबर के अनुसार गुरुवार को शेट्टी के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि शिल्पा शेट्टी विदेश यात्रा की अपनी योजनाओं को आगे नहीं बढाएंगी। बताते चलें कि कोर्ट ने शिल्पा और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर (LOC) को अस्थायी रूप से निलंबित करने से इनकार कर दिया था।
ये खब भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा से जुड़े 60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में नया अपडेट, कंपनी के बैंक खातों की हो रही जांच
क्या है धोखाधड़ी से जुड़ा मामला
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक गंभीर वित्तीय धोखाधड़ी मामले की जांच के तहत शिल्पा और राज के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। इस दंपति ने विदेश यात्रा करने के लिए लुकआउट सर्कुलर को अस्थायी रूप से निलंबित करने की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि अदालत ने उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। इस कारण शेट्टी ने अपनी यात्रा रद्द कर दी। बताते चलें कि अगस्त महीने में शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ एक व्यवसायी से 60 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया था।


