Homeव्यवसायShehnaaz Gill Share View On Cosmetic Treatment - Amar Ujala Hindi News...

Shehnaaz Gill Share View On Cosmetic Treatment – Amar Ujala Hindi News Live – शहनाज गिल ने कॉस्मेटिक प्रोसिजर को लेकर रखी अपनी राय, बोलीं


‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज गिल की हाल ही में एक पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ रिलीज हुईं। इस फिल्म के प्रमोशन में एक्ट्रेस अब भी व्यस्त हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट को लेकर अपना नजरिया सामने रखा। 

सही समय पर ट्रीटमेंट कराने की सलाह दी


एएनआई से बात करते हुए शहनाज ने कहा, ‘अगर लड़कियां बढ़ती उम्र से डरती हैं तो कोई बात नहीं। आजकल कई तरह के ट्रीटमेंट मौजूद हैं। आप इन्हें अपना सकती हैं, लेकिन प्लीज इन्हें सही समय पर करें। कई लड़कियां इन्हें जल्दी अपनाकर अपनी नेचुरल ब्यूटी को खराब कर लेती हैं। अभी तो मैं पूरी तरह से नेचुरल हूं लेकिन जरूरत पड़ने पर फ्यूचर में यह ट्रीटमेंट करा सकती हूं।’ 

शहनाज को नहीं लगता उम्र के बढ़ने से डर

शहनाज गिल आगे कहती हैं, ‘मुझे बढ़ती उम्र से डर नहीं लगता। मुझे लगता है कि यह अच्छी बात है। इसका मतलब है कि हम इतने साल जी चुके हैं। यह एक बड़ी बात है और मुझे लगता है कि जिस दिन मुझे झुर्रियां पड़ने लगेंगी मैं और भी ज्यादा खूबसूरत महसूस करूंगी।’  

ये खबर भी पढ़ें: शहनाज गिल की फिल्म ‘इक कुड़ी’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे सेलेब्स, अवनीत कौर से लेकर हिना खान तक ने की शिरकत 

फिल्म ‘इस कुड़ी’ को लेकर उत्साहित शहनाज


अमरजीत सिंह सरोन द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘इक कुड़ी’ 31 अक्टूबर को रिलीज हुई। इस पंजाबी फिल्म में वह लीड रोल कर रही हैं। हाल ही में इस फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में भी की गई।   



 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments