Homeव्यवसायShah Rukh Khan Says Film Ra One Sequel Possible If Director Anubhav...

Shah Rukh Khan Says Film Ra One Sequel Possible If Director Anubhav Sinha Agrees – Amar Ujala Hindi News Live


साल 2011 में शाहरुख खान की फिल्म ‘रा.वन’ रिलीज हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं किया लेकिन किंग खान के लिए यह खास थी। इस फिल्म का सीक्वल बनाने को लेकर भी उन्होंने बात की है। क्या सच में फिल्म ‘रा.वन’ का सीक्वल बनने वाला है। 

शाहरुख के दिल के करीब है फिल्म रा.वन


रविवार को शाहरुख खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस से बातचीत में कहा, ‘फिल्म ‘रा वन’ एक नई तरह की फिल्म थी, जो मेरे दिल के बहुत करीब थी। अनुभव सिन्हा ने इसे बहुत मेहनत से बनाया। मैं चाहता था कि इससे एक नया ट्रेंड शुरू हो। लोग कहें कि क्या सुपरहीरो फिल्म है और विजुअल इफेक्ट्स के मामले में नए स्टूडियो शुरू हों। मैंने सोचा था बहुत कुछ बदल जाएगा, लेकिन वैसा नहीं हुआ। शायद उस समय लोग प्ले स्टेशन या आईपैड जैसी चीजों से इतने परिचित नहीं थे लेकिन आज हैं। इसलिए अगर अब वही कहानी दिखाई जाए तो लोग उससे बेहतर जुड़ पाएंगे।’  

ये खबर भी पढ़ें: देर रात बाहर आए शाहरुख, पब्लिक ने घेरा; किंग खान को पुलिस ने बचाया

कब बनेगा अगला पार्ट 

जब शाहरुख खान से पूछा गया कि क्या ‘रा.वन’ का सीक्वल बनेगा। तो वह कहते हैं, ‘हां, अगर अनुभव सिन्हा तय करें। वही इसे बना सकते हैं। अनुभव ने बहुत मेहनत की थी। शायद कभी सही समय आने पर हम इसे फिर से कर सकें। अब तो आसान भी है, तब उस कॉस्ट्यूम में मैंने लगभग 8 किलो वजन घटा लिया था।’ 

फिल्म में नजर आए थे ये एक्टर्स 

फिल्म ‘रा.वन’ में शाहरुख खान के अलावा करीना कपूर, अर्जुन रामपाल जैसे एक्टर्स नजर आए। फिल्म में एक वीडियो गेम की दुनिया दिखाई गई, जिसका विलेन हमारी असली दुनिया में आ जाता है। शाहरुख के मौजूदा करियर फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे। शाहरुख के जन्मदिन पर इस फिल्म का टाइटल रिवील किया गया। 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments