Homeव्यवसायShah Rukh Khan Om Shanti Om Film Re Release On Silver Jubilee...

Shah Rukh Khan Om Shanti Om Film Re Release On Silver Jubilee Audience Getting Crazy Director Farah Khan React – Amar Ujala Hindi News Live – ‘ओम शांति ओम’ की री-रिलीज के दौरान ‘दर्द-ए-डिस्को’ पर क्रेजी हुए फैंस, फराह खान बोलीं


अभिनेता शाहरुख खान के जन्मदिन से पहले 31 अक्तूबर को उनकी कुछ आइकॉनिक फिल्मों को थिएटर्स में रिलीज किया गया। शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल मनाते हुए दर्शक थिएटर्स में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। फिल्म ‘ओम शांति ओम’ भी री-रिलीज हुई है और आज रविवार को इसकी रिलीज को 18 साल पूरे हो गए हैं। दर्शकों का उत्साह देख फराह खान ने रिएक्शन दिया है। 

‘दर्द ए डिस्को’ पर क्रेजी हुए दर्शक

फराह खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म के गाने ‘दर्द ए डिस्को’ पर झूमकर नाच रहे हैं। इसके साथ लिखा है, ‘200 से ज्यादा लोग ‘वो पिछले महीने की छब्बीस’ को वाली लाइन पर जोर से चिल्ला रहे हैं। यह मेरी किस्म की थैरेपी है’।

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by Ipsita 💚 (@ipsitakuthiala)



नेहा शर्मा ने भागलपुर रोड शो में पिता के लिए मांगे वोट, फोटो लेने के लिए बेताब दिखे फैंस; देखें वायरल वीडियो

फराह बोलीं- ‘हर शो में कॉन्सर्ट’

फराह ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘हर शो में एक कॉन्सर्ट हो रहा है’। इसके साथ डांस इमोजी बनाए हैं। बता दें कि फिल्म ‘ओम शांति ओम’ 09 नवंबर 2007 को रिलीज हुई थी। फिल्म का ‘दर्द-ए-डिस्को’ गाना काफी हिट हुआ था। इसमें शाहरुख खान अपने सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते दिखे थे।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments