{“_id”:”68fdb72cc9b822aa7f0061cd”,”slug”:”satish-shah-manager-recounts-final-moments-of-late-actor-says-during-lunch-he-ate-a-bite-and-then-collapsed-2025-10-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”‘एक निवाला खाया, फिर गिर गए’, लंच करते वक्त बेसुध हो गए थे सतीश शाह, अभिनेता के मैनेजर ने की पुष्टि”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sun, 26 Oct 2025 11:25 AM IST
Satish Shah Death: अभिनेता सतीश शाह नहीं रहे। कल शनिवार को उनका निधन हो गया। वे किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। अभिनेता को उपचार के लिए हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। अब सतीश शाह के मैनेजर रमेश कडतला ने बताया कि अभिनेता लंच के समय बेसुध हो गए थे।
लोकप्रिय अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्तूबर को निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे। कल शनिवार को दोपहर में खाना खाते वक्त सतीश अचानक बेसुध हो गए। उनका निधन हो गया। अभिनेता के मैनेजर रमेश कडतला ने इस बात की पुष्टि की।
रमेश ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सतीश शाह के निधन से जुड़े दिल दहला देने वाले पलों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘कल लंच करते समय निधन हुआ था। यह घटना 2:45 बजे के आसपास की है, जब वे लंच कर रहे थे। उन्होंने खाना खाते-खाते एक निवाला खाया और फिर गिर गए। एम्बुलेंस लाने में लगभग आधा घंटा लगा। हॉस्पिटल जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया’।