25 Years Of Kurukshetra: फिल्म ‘कुरुक्षेत्र’ की रिलीज को 10 नवंबर को 25 साल पूरे हो रहे हैं। महेश मांजरेकर निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त और महिमा चौधरी ने लीड रोल अदा किया। पढ़िए फिल्म से जुड़े किस्से

‘कुरुक्षेत्र’
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”690f2736c290c0933a0ca161″,”slug”:”sanjay-dutt-mahima-chaudhry-starrer-kurukshetra-completes-25-years-unknown-facts-from-sets-box-office-report-2025-11-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”संजय दत्त और महिमा चौधरी की ‘कुरुक्षेत्र’ को पूरे हुए 25 साल, जानिए फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}

‘कुरुक्षेत्र’
– फोटो : अमर उजाला
महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वास्तव’ संजय दत्त की लोकप्रिय फिल्मों में शामिल है। साल 1999 में यह फिल्म रिलीज हुई थी। इसके बाद महेश मांजरेकर ने संजय दत्त के साथ एक और फिल्म बनाई और नाम था ‘कुरुक्षेत्र’। आज 10 नवंबर को उसकी सिल्वर जुबली है। संजय दत्त की जोड़ी महिमा चौधरी के साथ जमी थी। इनके अलावा ओम पुरी, मुकेश ऋषि और शिवाजी साटम जैसे सितारे भी अहम रोल में थे।

