Homeव्यवसायSaiyaara Fame Ahaan Panday Private Instagram Account Follow Ananya Panday Khushi Kapoor...

Saiyaara Fame Ahaan Panday Private Instagram Account Follow Ananya Panday Khushi Kapoor – Amar Ujala Hindi News Live


फिल्म ‘सैयारा’ की इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर चांदी है। इस फिल्म से डेब्यू करने वाले अहान पांडे भी रातों-रात स्टार बन गए हैं। इसी बीच कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने गौर किया कि अहान पांडे नाम से एक प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट भी है, जिसे अहान से जुड़े करीबी लोग और बॉलीवुड से जुड़े सेलिब्रिटी फॉलो करते हैं। 

प्राइवेट अकाउंट को फाॅलो करती हैं कजिन सिस्टर अनन्या पांडे 


‘सैयारा’ के हीरो अहान पांडे, अनन्या पांडे के कजिन हैं। वह अनन्या पांडे के चाचा के बेटे हैं। अहान के प्राइवेट अकाउंट को अनन्या पांडे भी फॉलो करती हैं। अनन्या के अलावा खुशी कपूर और तारा सुतारिया भी इस अकाउंट को फॉलो कर रही हैं। इस अकाउंट का नाम ‘@Panday.ahaan’ है। सेलिब्रिटीज जब इस अकाउंट काे फॉलो कर रहे थे, तभी यूजर्स को लगा कि यह अहान का प्राइवेट अकाउंट है। 

Saiyaara Box Office: बॉक्स ऑफिस पर बेलगाम ‘सैयारा’, दूसरे वीकएंड ‘पठान’, ‘केजीएफ 2’ और ‘दंगल’ को पीछे छोड़ा

गिनती के हैं फॉलोअर्स 

अहान के इस प्राइवेट अकाउंट पर पर सिर्फ 505 फाॅलोअर्स हैं और 1603 लोगों को यह अकाउंट फॉलो करता है। डिस्प्ले पिक्चर में एक गिटार बजाते हुए डॉगी का फाेटो है। बताते चलें कि अहान पांडे ने फिल्म ‘सैयारा’ में एक म्यूजिशियन का रोल किया, जो गिटार भी बजाता है। 

अहान की ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल 


अहान पांडे की पहली ही फिल्म ‘सैयारा’ ने चंद दिनों ही कमाल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की हीरोइन भी नई एक्ट्रेस अनीत पड्ढा हैं। फिल्म को मोहित सूरी ने निर्देशित किया है। अब तक यह फिल्म कुल 253.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments