Homeव्यवसायSaiyaara Day 17 Box Office Collection Ahaan Pandey Aneet Padda And Director...

Saiyaara Day 17 Box Office Collection Ahaan Pandey Aneet Padda And Director Mohit Suri Film Sunday Earning – Entertainment News: Amar Ujala


loader


‘सैयारा’ फिल्म का खुमार अब भी यंग ऑडियंस पर चढ़ा हुआ है। ‘सैयारा’ कमाई के मामले में इस साल रिलीज हुई फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। 17वें दिन यानी आज रविवार को भी इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है। साथ ही यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल होने को भी तैयार है। 




Trending Videos

Saiyaara Day 17 Box Office Collection Ahaan Pandey Aneet Padda And Director Mohit Suri Film Sunday Earning

फिल्म ‘सैयारा’
– फोटो : इंस्टाग्राम-@yrf


‘सैयारा’ का 17वें दिन का कलेक्शन 

फिल्म ‘सैयारा’ ने 17वें दिन 7.57 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़े) का कलेक्शन किया है। वीकएंड पर इसने अपने कलेक्शन में बढ़ोतरी की है। क्योंकि शनिवार को इसने 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दो नए एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्ढा स्टारर ‘सैयारा’ ने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये कमाकर क्रिटिक्स को भी हैरान कर दिया था।   


Saiyaara Day 17 Box Office Collection Ahaan Pandey Aneet Padda And Director Mohit Suri Film Sunday Earning

फिल्म ‘सैयारा’
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब


300 करोड़ कमाने से कितना दूर ‘सैयारा’

फिल्म ‘सैयारा’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो अब तक इसने 299.32 रुपये का कलेक्शन कर लिया है। जल्द ही यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक 478.16 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। 


Saiyaara Day 17 Box Office Collection Ahaan Pandey Aneet Padda And Director Mohit Suri Film Sunday Earning

फिल्म ‘सैयारा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


‘सैयारा’ को नहीं मिल रही कड़ी टक्कर 

हालिया रिलीज फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ भी ‘सैयारा’ को टक्कर नहीं दे पा रहे हैं। दोनों ही फिल्में धीमा कलेक्शन कर रही हैं। ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने तीन दिन में 22.56 करोड़ का ही कलेक्शन किया हैं, वहीं ‘धड़क 2’ ने भी तीसरे में आकर कुल कलेक्शन 10.34 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में अभी भी ‘सैयारा’ अच्छी कमाई आगे कर सकती है। 


Saiyaara Day 17 Box Office Collection Ahaan Pandey Aneet Padda And Director Mohit Suri Film Sunday Earning

फिल्म ‘सैयारा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


दर्शकों को पसंद आया ‘सैयारा’ का रोमांटिक ड्रामा

‘सैयारा’ एक लव स्टोरी फिल्म है। इसकी कहानी एक म्यूजिशियन कृष और वाणी नाम की लड़की की है। कृष का किरदार अहान पांडे ने निभाया है और वाणी के रोल में अनीत पड्डा नजर आ रही हैं। फिल्म में लड़की को अल्जमाइर नाम की बीमारी हो जाती है, वह सबकुछ भूल जाती है। यही बात फिल्म को खास बना देती है। इस फिल्म का म्यूजिक भी यंग ऑडियंस को पसंद आया है।  




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments