रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ का ट्रेलर देखा था तो वह एक्टर के अभिनय की दीवानी हो गईं। विजय की तारीफ करते हुए रश्मिका मंदाना ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस पोस्ट को विजय देवरकोंडा ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज के स्टोरी सेक्शन में री-पोस्ट किया और रश्मिका की तारीफ का जवाब भी दिया है। इस तरह से ये रूमर्ड कपल एक-दूसरे पर प्यार बरसाता हुआ दिखा।
रश्मिका सीखना चाहती हैं विजय से ये काम
पहले तो अपनी पोस्ट में रश्मिका फिल्म ‘किंगडम’ के ट्रेलर को सराहती हैं। फिर वह आगे लिखती हैं, ‘मैं हमेशा तुमसे कहती हूं कि अपनी एक्टिंग को इतने अच्छे से सीखना चाहती हूं कि तुम्हारे जितनी 50 प्रतिशत एक्टिंग भी कर पाऊं।’ अपनी पोस्ट में वह यह भी लिखती हैं कि फिल्म रिलीज का इंतजार बेसब्री कर रही हैं।
विजय देवरकोंडा ने दिया ये रिएक्शन
रश्मिका मंदाना की पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए विजय देवरकोंडा ने भी रिएक्शन दिया है। वह लिखते हैं, ‘तुम सुपरस्टार हो। बहुत अच्छा लगता है कि तुमने इतना कुछ अचीव किया है। इसलिए मुझे शर्मिंदा ना करो। बस हमें अपना गोल्डन टच दो और फिल्म ‘किंगडम के ट्रेलर को एंज्वॉय करो।’
ये खबर भी पढ़ें: Saamrajya: विजय देवरकोंडा की फिल्म को लेकर उत्साहित फैंस, ‘साम्राज्य’ की रिलीज से पहले जानिए इसकी कहानी
गर्लफ्रेंड संग समय गुजार ना पाने का विजय को अफसोस
पिछले दिनों सिनेमा विकटन (Cinema Vikatan) नाम के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में विजय देवरकोंडा ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड का नाम लिए बगैर जिक्र किया। वह कहते हैं, ‘पहले मुझे अपने मम्मी-पापा, दोस्तों और गर्लफ्रेंड के साथ वक्त गुजारने के लिए समय नहीं मिल पाता था। मुझे इस बात का अफसोस होता था। फिर मैंने सोचा कि इस अहसास के साथ नहीं जीना है। अब मैं अपने लोगों के लिए समय निकालने की कोशिश करता हूं।’ बताते चलें कि पिछले कुछ साल से विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के डेटिंग की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं।