Ram Gopal Varma On Pan India Movies: राम गोपाल वर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘शिवा’ की री-रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने बड़े बजट की और पैन इंडिया फिल्मों को लेकर बात की।

राम गोपाल वर्मा
– फोटो : इंस्टाग्राम
{“_id”:”6901dd3a701afbd5230c27f4″,”slug”:”ram-gopal-varma-raised-questions-on-big-budget-pan-india-films-says-i-feel-they-are-going-in-wrong-direction-2025-10-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”‘मेरे ख्याल से वे गलत दिशा में जा रहे हैं’, मेगा बजट और पैन इंडिया फिल्मों पर राम गोपाल वर्मा ने उठाए सवाल”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}

राम गोपाल वर्मा
– फोटो : इंस्टाग्राम
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा की तमिल डेब्यू फिल्म ‘शिवा’ अगले महीने री-रिलीज होगी। इस बीच उन्होंने पैन इंडिया और मेगा बजट फिल्मों को लेकर बात की। उन्होंने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि बहुत सारी पैन-इंडियन फिल्मों में जबर्दस्त कहानी के बजाय विजुअल शानदार बनाने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।

