राखी सावंत का विवादों से पुराना नाता रहा है। साथ ही वह अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में राखी ने कहा था कि उर्वशी रौतेला, तमन्ना भाटिया जैसे एक्ट्रेस उनकी कॉपी करती हैं। अब उन्होंने अमिताभ बच्चन को लेकर भी बड़ी बात कह दी है।
राखी सावंत बोलीं- अमिताभ बच्चन को ओवरशैडो कर दूंगी
हाल ही में बॉलीवुड बबल के एक पाॅडकास्ट में राखी सावंत ने कहा कि बड़े-बड़े सेलिब्रेट उन्हें अपने साथ इसलिए इंवाइट नहीं करते क्योंकि वह उन सबको ओवरशैडो कर देती हूं। जब वह किसी इवेंट में होती हैं तो मीडिया सिर्फ उनके बारे में बात करती है। राखी ने तो अमिताभ बच्चन का उदाहरण दिया। वह कहती हैं, ‘आप मुझे अमिताभ बच्चन के सामने खड़ा कर दीजिए। मैं उन्हें भी ओवरशैडो कर दूंगी।’
लव लाइफ से की तौबा
राखी सावंत ने इसी पॉडकास्ट में प्यार को लेकर भी बात की। वह कहती हैं, ‘मैं प्यार से अब तौबा करती हूं।’ इसके बाद वह खुद को चप्पल से मारती भी हैं। बताते चलें कि राखी सावंत और आदिल नाम के शख्स का डिवोर्स केस काफी लंबा चला। इस वजह से उन्हें कुछ वक्त तक देश से बाहर भी रहना पड़ा।
बिग बॉस में नजर आ सकती हैं राखी
इन दिनों राखी सावंत बार-बार कह रही हैं कि वह ‘बिग बॉस 19’ में हाेती हैं क्या कुछ नहीं करतीं। साथ ही वह इस शो की प्रतियोगी तान्या मित्तल को भी टारगेट कर रही हैं। तो क्या राखी सावंत जल्द ही बिग बॉस 19 में नजर आएंगी, यह आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।


