Homeव्यवसायRakhi Sawant And Ex Husband Adil Durrani Marriage Dispute Resolved High Court...

Rakhi Sawant And Ex Husband Adil Durrani Marriage Dispute Resolved High Court Quashes Fir – Amar Ujala Hindi News Live


बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को एक्ट्रेस राखी सावंत और पूर्व पति आदिल दुर्रानी द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायतों को खारिज कर दिया। दरअसल, दोनों ने आपसी सहमति से विवाद को सुलझा लिया है। 

कोर्ट ने रद्द की एफआईआर 

पीटीआई की खबर के अनुसार न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और संदेश पाटिल ने कहा, ‘आपसी सहमति से हुए समझौते को देखते हुए, एफआईआर को लंबित रखने की कोई जरूरत नहीं है। एफआईआर और उसके बाद के आरोपपत्र रद्द किए जाते हैं।’ अदालत ने कहा कि वैवाहिक विवादों के कारण एफआईआर दर्ज की गई थी।

कोर्ट में मौजूद थीं राखी सावंत 

कोर्ट ने जब यह फैसला सुनाया तो राखी सावंत और दुर्रानी दोनों अदालत में मौजूद थे। उन्होंने कोर्ट को बताया कि एफआईआर रद्द करने पर कोई आपत्ति नहीं है। बताते चलें कि राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी पर आपराधिक धमकी, उत्पीड़न और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया था। जबकि आदिल ने आरोप लगाया था कि राखी सावंत ने उनके अश्लील वीडियो वायरल करके छवि को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी।  

ये खबर भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘फेंकना बंद करो तान्या मित्तल’, बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट्स पर राखी सावंत ने कसा तंज 

शादी के एक साल बाद अलग हो गए थे राखी और आदिल 

राखी सावंत ने साल 2022 में इस्लामी रीति-रिवाजों के अनुसार आदिल दुर्रानी से शादी की थी। लेकिन फरवरी 2023 में दोनों ने अलग होने की घोषणा की। इसके बाद एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments