नामी सितारों से सजी थी ‘कुली’
‘कुली’ में जहां रजनीकांत जैसे साउथ सुपरस्टार लीड रोल में थे, वहीं नागार्जुन, उपेंद्र, आमिर खान, सत्यराज जैसे कलाकार भी नजर आए। ये सभी एक्टर्स गैंगस्टर के रोल में नजर आए हैं। साथ ही एक्ट्रेस श्रुति हासन इस फिल्म दिखीं। फिल्म ‘कुली’ को लोकेशन कनगराज ने डायरेक्ट किया है। यह एक एक्शन से भरपूर गैंगस्टर ड्रामा फिल्म थी।
18वें दिन ‘वॉर 2’ ने की कितनी कमाई
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ के 18वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो यह 1.09 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़े) ही हुआ है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 234.14 करोड़ रुपये हो चुका है। 400 करोड़ रुपये के बजट में बनीं यह फिल्म भी अपने बजट को वसूलने से अभी काफी दूर है।
फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आए ये सितारे
अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन, साउथ स्टार जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा और वरुण बड़ोला जैसे कलाकार भी नजर आए हैं। फिल्म में बॉबी देओल ने भी एक कैमियो किया है। फिल्म में साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन ने जबरदस्त एक्शन सीन्स किए हैं।