Homeव्यवसायRahul Dev Revealed Paparazzi Ignored His Request Not To Film Late Brother...

Rahul Dev Revealed Paparazzi Ignored His Request Not To Film Late Brother Mukul Dev Funeral – Amar Ujala Hindi News Live


एक हालिया इंटरव्यू में अभिनेता राहुल देव पैपराजी कल्चर पर बात करते दिखे। वह बताते हैं कि मना करने के बाद भी पैपराजी ने भाई मुकुल देव के अंतिम संस्कार को कवर किया। उनकी और परिवार की प्राइवेसी को बिल्कुल नजरअंदाज किया। 

पैपराजी ने मना करने के बाद भी वीडियो बनाए


बॉलीवुड बबल्स को दिए एक इंटरव्यू में राहुल देव कहते हैं, ‘देखिए मैं किसी को दोष नहीं दूंगा। बस मैं सोचने-समझने की कोशिश करता हूं कि पैपराजी क्या कर रहे थे। मैंने एक-दो बार हाथ जोड़कर विनती की और कहा कि अंतिम संस्कार (मुकुल देव) है। प्लीज यहां ना आएं। वे लोग दूर से ही थंबअप कर रहे थे। मुझे कहा भी कि अंतिम संस्कार में उन्हें नहीं आना चाहिए। फिर भी मैंने बाद में मुकुल के अंतिम संस्कार के वीडियो देखे।’   

ये खबर भी पढ़ें: Rahul Dev: ‘घर का लाडला था मुकुल’, भाई के निधन से टूट गए राहुल; बोले- हमें आगे बढ़ना पड़ता है 

इंस्टाग्राम पर भी अचानक शेयर की खबर


राहुल देव ने अपने भाई मुकुल देव के निधन की खबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। ऐसा किसी करीबी के कहने पर उन्होंने किया था। वह कहते हैं, ‘कई लोगों को हैरानी हुई कि मुकुल के निधन की जानकारी क्यों नहीं दी गई? मुझे किसी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट करने का सजेशन दिया, तो पोस्ट कर दी।’ इंस्टाग्राम पोस्ट से ही मुकुल के निधन की जानकारी सब लोगों तक पहुंची। राहुल का कहना है कि रिश्तेदार अक्सर बिना वजह परेशान हो जाते हैं, सोचते हैं कि उन्हें क्यों नहीं बताया गया। जबकि वे दस साल से मिले भी नहीं थे। 

अकेलेपन से परेशान थे मुकुल देव 

राहुल देव ने बताया कि निधन से पहले मुकुल अेकेलेपन का शिकार हो गए थे। मुकुल ने खाना-पीना छोड़ दिया था। आठ दिन तक वह आईसीयू में रहे। लेकिन डिप्रेशन के बावजूद भी मुकुल देव फिजिकली फिट रहने रहते थे। 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments