Homeव्यवसायPriyanka Chopra Nick Jonas July Vacation Photos With Daughter Malti Marie Lovely...

Priyanka Chopra Nick Jonas July Vacation Photos With Daughter Malti Marie Lovely Family Time – Entertainment News: Amar Ujala


loader


अमेरिकी गायक, गीतकार और अभिनेता निक जोनस और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आज निक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बेटी मालती मैरी और पत्नी प्रियंका के साथ कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। निक की इन तस्वीरों पर प्रियंका ने प्यारा कमेंट कर फैंस का दिल जीत लिया है।

 




Trending Videos

priyanka chopra nick jonas july vacation photos with daughter malti marie lovely family time

मालती मैरी चोपड़ा जोनस
– फोटो : इंस्टाग्राम@nickjonas


प्रियंका और निक की तस्वीरें

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने जुलाई में अपनी बेटी मालती मैरी के साथ समुद्र तट पर और ब्रॉडवे शो में मजेदार समय बिताया। निक ने इंस्टाग्राम पर परिवार के खूबसूरत पलों की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में मालती फिश पोंड देखती, गेम खेलती और धूप में मजा करती नजर आईं। आखिरी तस्वीर ने प्रशंसकों को पुरानी यादों में ले जाकर भावुक कर दिया। आखिरी तस्वीर निक और उनके ब्रदर्स की हैं।

 


priyanka chopra nick jonas july vacation photos with daughter malti marie lovely family time

प्रियंका चोपड़ा
– फोटो : इंस्टाग्राम @ priyankachopra


निक का पोस्ट

निक ने आज इंस्टाग्राम पर प्रियंका, मालती और अपनी कई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें जुलाई के वेकेशन के दौरान की हैं। इन तस्वीरों के साथ निक ने कैप्शन में लिखा, ‘जुलाई’। वहीं निक की इस पोस्ट पर प्रियंका ने जवाब देते हुए लिखा, ‘एक जैसे (हेयर) कलर्स’।


priyanka chopra nick jonas july vacation photos with daughter malti marie lovely family time

निक जोनस
– फोटो : इंस्टाग्राम@nickjonas


निक को मालती के साथ समय बिताना लगता है अच्छा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका ने अपनी नई फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ के प्रमोशन के दौरान कहा था कि परिवार के साथ समय बिताना उनकी सबसे बड़ी खुशी है। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह घर पर आराम करना और परिवार के साथ रहना उनके लिए बहुत खास होता है। वहीं निक ने भी एक इंटरव्यू के दौरान पिता बनने के अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि मालती के साथ समय बिताना और उसे “डैड” कहते सुनना उनके लिए सबसे कीमती है। वह मालती के साथ “मोआना” और “माउई” जैसे खेल खेलना पसंद करते हैं।

 


priyanka chopra nick jonas july vacation photos with daughter malti marie lovely family time

मालती मैरी चोपड़ा जोनस
– फोटो : इंस्टाग्राम@nickjonas


प्रियंका और निक की शादी

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बॉलीवुड और हॉलीवुड के सबसे हॉट कपल्स में से एक हैं। प्रियंका और निक ने 2018 में राजस्थान में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों से शादी की थी। 2022 में सरोगेसी से जन्मी उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस उनकी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा हैं। 

 






Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments