फिल्म का कुल कलेक्शन
फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ की कुल कमाई की बात करें तो इसने 8वें दिन में आकर सिर्फ 11.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जब मीडिया रिपोर्ट्स में इसका बजट 25 करोड़ रुपये बताया गया है। जिस तरह से इसके कलेक्शन में गिरावट है, उससे लगता नहीं है कि यह अपना बजट भी वसूल कर पाएगी।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ में परेश रावल एक गाइड के रोल में हैं, जो ताजमहल में लोगों को घूमता है। अचानक वह ताजमहल पर केस कर देता है। यह मामला विवादित हो जाता है। कोर्ट में इतिहास के पन्ने पलटे जाते हैं, जो ताजमहल को लेकर अलग ही कहानी कहते हैं। फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ में परेश रावल के अलावा जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन तुषार अमरीश गोयल किया है।
नई फिल्मों के आगे टिकना होगा मुश्किल
शुक्रवार को बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई फिल्में रिलीज हुईं। इसमें बॉलीवुड फिल्म ‘हक’, साउथ मूवी ‘जटाधरा’ और ‘गर्लफ्रेंड’ के अलावा ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ शामिल हैं। देखना होगा कि इन फिल्मों के आगे ‘द ताज स्टोरी’ कितना टिक पाती है।






