Homeव्यवसायParesh Rawal Film The Taj Story Day 8 Box Office Collection Total...

Paresh Rawal Film The Taj Story Day 8 Box Office Collection Total Earning – Entertainment News: Amar Ujala



परेश रावल की हाल ही में एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ रिलीज हुई। फिल्म ने 1 करोड़ के कमजोर कलेक्शन से शुरुआत की थी, 8वें दिन में आकर इसकी कमाई और भी कम हो गई है। जानिए, आज फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है। 




Trending Videos

Paresh Rawal Film The Taj Story Day 8 Box Office Collection Total Earning

फिल्म ‘द ताज स्टोरी’
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब


फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ ने 8वें दिन किया कितना कलेक्शन 

सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ ने 8वें दिन सिर्फ 32 लाख रुपये ही कमाए हैं। यह कलेक्शन गुरुवार से ज्यादा बेहतर है क्योंकि 7वें दिन इस फिल्म ने बस 9 लाख रुपये अपने खाते में जमा किए। फिल्म की कमाई महज 8 दिन में ही लाखों में सिमट गई है।  

ये खबर भी पढ़ें: The Taj Story X Review: ‘द ताज स्टोरी’ ने फैंस को किया प्रभावित, बोले- ‘झूठ के खिलाफ सच की एक दिलचस्प कहानी’


Paresh Rawal Film The Taj Story Day 8 Box Office Collection Total Earning

फिल्म ‘द ताज स्टोरी’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


फिल्म का कुल कलेक्शन 

फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ की कुल कमाई की बात करें तो इसने 8वें दिन में आकर सिर्फ 11.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जब मीडिया रिपोर्ट्स में इसका बजट 25 करोड़ रुपये बताया गया है। जिस तरह से इसके कलेक्शन में गिरावट है, उससे लगता नहीं है कि यह अपना बजट भी वसूल कर पाएगी। 


Paresh Rawal Film The Taj Story Day 8 Box Office Collection Total Earning

फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ में परेश रावल
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


क्या है फिल्म की कहानी 

फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ में परेश रावल एक गाइड के रोल में हैं, जो ताजमहल में लोगों को घूमता है। अचानक वह ताजमहल पर केस कर देता है। यह मामला विवादित हो जाता है। कोर्ट में इतिहास के पन्ने पलटे जाते हैं, जो ताजमहल को लेकर अलग ही कहानी कहते हैं। फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ में परेश रावल के अलावा जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन तुषार अमरीश गोयल किया है।  


Paresh Rawal Film The Taj Story Day 8 Box Office Collection Total Earning

‘द ताज स्टोरी’, ‘गर्लफ्रेंड’ और ‘हक’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


नई फिल्मों के आगे टिकना होगा मुश्किल 

शुक्रवार को बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई फिल्में रिलीज हुईं। इसमें बॉलीवुड फिल्म ‘हक’, साउथ मूवी ‘जटाधरा’ और ‘गर्लफ्रेंड’ के अलावा ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ शामिल हैं। देखना होगा कि इन फिल्मों के आगे ‘द ताज स्टोरी’ कितना टिक पाती है।




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments