Homeव्यवसायParam Sundari Movie Actress Janhvi Kapoor Want Some Special Qualities In Her...

Param Sundari Movie Actress Janhvi Kapoor Want Some Special Qualities In Her Partner – Amar Ujala Hindi News Live


हाल ही में जान्हवी कपूर को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शाे’ में फिल्म ‘परम सुंदरी’ के को-एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ देखा गया। दोनों ने जहां फिल्म को लेकर बातचीत की, वहीं अपनी लव लाइफ के बारे में भी कुछ बातें साझा कीं। जान्हवी ने बताया कि वह अपने पार्टनर में क्या-क्या खूबियां चाहती हैं। 

जाहन्वी को पार्टनर के तौर पर एक कुक चाहिए


कपिल शर्मा ने शो में पूछा कि जान्हवी आपको कैसे इंप्रेस किया जाए? इस पर वह बोलीं- ‘यह खाने पर आधारित है, सर।’ आगे सिद्धार्थ मल्होत्रा कहते हैं, ‘इन्हें एक कुक चाहिए।’ फिर जान्हवी कपूर कहती हैं, ‘मेरे पार्टनर को खाना बनाना आना चाहिए, वह खाने के शौकीन होने चाहिए। हां, वह तीखा खाना सहन कर पाते हों।’ दरअसल, जान्हवी को तीखा खाना बहुत पसंद है। वह आगे जवाब देती हैं, ‘बेशक, खाने के साथ अगर हरी मिर्ची साइड में नहीं रखी तो वो खाना ही क्या है? बताते चलें कि असल जिंदगी में जान्हवी कपूर का नाम बिजनेसमैन शिखर पहाड़िया से जुड़ा जाता है, दोनों को अक्सर साथ डेट पर देखा भी जाता है। 

ये खबर भी पढ़ें: Param Sundari Review: ट्रेलर तक ही ठीक थी ‘परम सुंदरी’, फीकी कहानी और सिद्धार्थ के नकली एक्सप्रेशन देंगे तकलीफ 

जान्हवी कपूर की फिल्म को मिला अच्छा रिस्पॉन्स 


जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। पहले दिन यानी बीते शुक्रवार को इसने 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं आज 4.57 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकडे़) का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 11.82 करोड़ रुपये हो चुका है। 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments