फिल्म ‘परम सुंदरी’ शुक्रवार 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ और सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ के सामने इस फिल्म ने थिएटर्स में दस्तक दी। शुरुआती दो दिन इसने अच्छा कलेक्शन किया है। जानते हैं आज रविवार को फिल्म पर दर्शकों ने कितना प्यार लुटाया है?


2 of 5
परम सुंदरी
– फोटो : सोशल मीडिया
बॉक्स ऑफिस पर की अच्छी शुरुआत
फिल्म ‘परम सुंदरी’ जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोमांटिक फिल्म है। दोनों की जोड़ी दर्शकों को पसंद आई है। शुक्रवार को ओपनिंग डे पर फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके अपनी शुरुआत की। दूसरे दिन इसकी कमाई में और बढ़त दर्ज हुई। कल शनिवार को दूसरे दिन ‘परम सुंदरी’ ने 9.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। आज की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

3 of 5
परम सुंदरी
– फोटो : इंस्टाग्राम@maddockfilms
रविवार की छुट्टी में शानदार प्रदर्शन
तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने वीकएंड पर अच्छा प्रदर्शन किया है। आज रविवार की छुट्टी में भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन जुटाया है। खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक आज रविवार को तीसरे दिन इस फिल्म ने 8.84 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 25.34 करोड़ रुपये हो गया है।

4 of 5
फिल्म ‘परम सुंदरी’ में सिद्धार्थ-जान्हवी कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम-@maddockfilms
सोमवार से शुरू होगी असली परीक्षा
इस फिल्म को करीब 40-50 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। उस हिसाब से शुरुआती तीन दिन की कमाई ठीक-ठाक है। इसकी असली परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। ‘परम सुंदरी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा परम नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो कि मूल रूप से उत्तर भारत से है। वहीं जान्हवी कपूर ने सुंदरी नाम की लड़की का रोल किया है, जो दक्षिण भारत से आती है। इन दोनों के बीच कैसे प्यार होता है, यह फिल्म की स्टोरी लाइन है।

5 of 5
परम सुंदरी
– फोटो : सोशल मीडिया
‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से हो रही थी तुलना
फिल्म की रिलीज से पहले इसे ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की कॉपी बताया जा रहा था, मगर ऐसा नहीं है। कहानी के स्तर पर फिल्म कमजोर बताई जा रही है। फिल्म ‘परम सुंदरी’ में जान्हवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा संजय कपूर, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, इनायत वर्मा जैसे कलाकार भी नजर आए हैं।