{“_id”:”68efb336da818d3c1e0271be”,”slug”:”pankaj-dheer-gufi-paintal-and-praveen-kumar-sobti-played-memorable-characters-in-show-mahabharata-2025-10-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पंकज धीर से पहले दुनिया छोड़ चुके हैं ‘महाभारत’ के ये कलाकार, एक ने शाहरुख के साथ किया था काम”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Wed, 15 Oct 2025 08:22 PM IST
Tv Serial Mahabharata Popular Actors Passes Away: टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में कर्ण का यादगार किरदार निभाने वाले अभिनेता पंकज धीर के निधन से अभिनय जगत में शोक का माहौल है। पंकज से पहले भी इस सीरियल के कई कलाकार दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। जानिए, कौन हैं वो कलाकार?
दिवंगत अभिनेता पंकज धीर, सीरियल ‘महाभारत’ में निभाया कर्ण का किरदार – फोटो : एक्स (ट्विटर)
विस्तार
‘महाभारत’ सीरियल के कर्ण और हिंदी फिल्मों के चर्चित अभिनेता पंकज धीर नहीं रहे। कैंसर की बीमारी से वह जिंदगी की जंग हार गए। उनका जाना अभिनय जगत से जुड़े हर शख्स की आंखें मन कर गया है। पंकज धीर के अंतिम संस्कार में टीवी से लेकर बॉलीवुड जगत की नामी हस्तियां पहुंची हैं। पंकज धीर को आज भी लोग सीरियल ‘महाभारत’ के कर्ण के तौर पर पहचाने थे। उनके अलावा भी कई कलाकारों ने इस हिट सीरियल में यादगार किरदार निभाए। इनमें से कई कलाकार भी अब दुनिया में नहीं हैं। एक नजर, उन कलाकारों पर।
Trending Videos
पंकज धीर
पंकज धीर का निधन बुधवार यानी 15 अक्तूबर 2025 को हुआ। उनकी उम्र महज 68 साल की। लंबे समय से वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। पंकज ने सीरियल ‘महाभारत’ में कर्ण का किरदार निभाया था। इस किरदार में उनका अभिनय आज भी याद किया जाता है। पंकज धीर ने साल 1999 में शाहरुख खान की फिल्म ‘बादशाह’ में भी अभिनय किया। इस फिल्म में पंकज धीर ने चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर खन्ना का किरदार निभाया था।