इकबाल
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘इकबाल’ में एक गूंगे-बहरे लड़के के क्रिकेटर बनने की कहानी दिखाई गई। नागेश कुकुनूर निर्देशित इस फिल्म में इकबाल का रोल श्रेयस तलपदे और कोच की भूमिका में नसीरुद्दीन शाह नजर आए। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
सूरमा
दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सूरमा(2018)’ हॉकी प्लेयर संदीप सिंह के स्ट्रगल पर आधारित थी। इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे एक गोली लगने के कारण संदीप विलचेयर पर आ जाते हैं, सबने उनके खड़े होने की उम्मीद छोड़ दी। लेकिन संदीप हार नहीं मानते, थैरेपी लेते हैं, ठीक होते और दोबारा से हॉकी खेलते हैं। इस फिल्म में संदीप का रोल दिलजीत दोसांझ ने निभाया। फिल्म में तापसी पन्नू और अंगद बेदी जैसे एक्टर्स भी नजर आए। इस फिल्म को शाद अली ने डायरेक्ट किया था।
सितारे जमीन पर
आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ एक स्पैनिश फिल्म ‘चैंपियन’ पर बेस्ड थी। इस फिल्म में आमिर खान के किरदार को कुछ ऑटिस्टिक बच्चों को बास्केटबॉल सीखाने की जिम्मेदारी दी जाती है। फिल्म स्पोर्ट्स बैकग्राउंड की जरूर थी लेकिन इसकी कहानी काफी इमोशनल थी। फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी नजर आईं। इस फिल्म को आर.एस प्रसन्ना ने निर्देशित किया।