Homeव्यवसायMotivational Sports Movies To Watch On National Sports Day 2025 From Chak...

Motivational Sports Movies To Watch On National Sports Day 2025 From Chak De India To Ms Dhoni – Entertainment News: Amar Ujala



बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिनमें किसी खेल या खिलाड़ी के संघर्ष और सफलता तक पहुंचने की कहानी कही गई। यह फिल्में आम दर्शकों को भी काफी मोटिवेट करती हैं। आज नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर ऐसी ही कुछ हिट फिल्मों के बारे में हम आपको बता रहे हैं। 

loader




Trending Videos

Motivational Sports Movies to Watch on National Sports Day 2025 From Chak De India to MS Dhoni

फिल्म ‘चक दे इंडिया’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


चक दे इंडिया

शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘चक दे इंडिया(2007)’ को शिमित अमीन ने निर्देशित किया था। यह फिल्म एक ऐसे कोच की कहानी थी, जो एक महिला हॉकी टीम को तैयार करता है। इस कहानी में कोच का रोल शाहरुख खान ने निभाया था। आज भी यह फिल्म स्पोर्ट्स लवर की फेवरेट बनी हुई है। 


Motivational Sports Movies to Watch on National Sports Day 2025 From Chak De India to MS Dhoni

फिल्म ‘इकबाल’
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब


इकबाल

साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘इकबाल’ में एक गूंगे-बहरे लड़के के क्रिकेटर बनने की कहानी दिखाई गई। नागेश कुकुनूर निर्देशित इस फिल्म में इकबाल का रोल श्रेयस तलपदे और कोच की भूमिका में नसीरुद्दीन शाह नजर आए। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। 


Motivational Sports Movies to Watch on National Sports Day 2025 From Chak De India to MS Dhoni

फिल्म ‘सूरमा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


सूरमा

दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सूरमा(2018)’ हॉकी प्लेयर संदीप सिंह के स्ट्रगल पर आधारित थी। इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे एक गोली लगने के कारण संदीप विलचेयर पर आ जाते हैं, सबने उनके खड़े होने की उम्मीद छोड़ दी। लेकिन संदीप हार नहीं मानते, थैरेपी लेते हैं, ठीक होते और दोबारा से हॉकी खेलते हैं। इस फिल्म में संदीप का रोल दिलजीत दोसांझ ने निभाया। फिल्म में तापसी पन्नू और अंगद बेदी जैसे एक्टर्स भी नजर आए। इस फिल्म को शाद अली ने डायरेक्ट किया था। 


Motivational Sports Movies to Watch on National Sports Day 2025 From Chak De India to MS Dhoni

फिल्म ‘सितारे जमीन पर’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


सितारे जमीन पर

आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ एक स्पैनिश फिल्म ‘चैंपियन’ पर बेस्ड थी। इस फिल्म में आमिर खान के किरदार को कुछ ऑटिस्टिक बच्चों को बास्केटबॉल सीखाने की जिम्मेदारी दी जाती है। फिल्म स्पोर्ट्स बैकग्राउंड की  जरूर थी लेकिन इसकी कहानी काफी इमोशनल थी। फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी नजर आईं। इस फिल्म को आर.एस प्रसन्ना ने निर्देशित किया। 




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments